विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2020

मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी पीके बनर्जी का निधन, फीफा ऑर्डर ऑफ मेरिट से हुए थे सम्‍मानित

1961 में अर्जुन पुरस्कार और 1990 में पद्मश्री से नवाजे जा चुके बनर्जी 1962 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थे. बनर्जी ने फाइनल में भारत के लिए गोल भी किया था.

मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी पीके बनर्जी का निधन, फीफा ऑर्डर ऑफ मेरिट से हुए थे सम्‍मानित
PK Banerjee की ग‍िनती देश के बेहतरीन फुटबॉलरों में की जाती थी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महीने भर से सीने में संक्रमण से जूझ रहे थे
अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री से नवाजे जा चुके हैं
एशियाई खेलों और ओलिंपिक में भारत की ओर से खेले
कोलकाता:

PK Banerjee: भारत के महान फुटबॉल खिलाड़ी और राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान प्रदीप कुमार (पीके) बनर्जी (PK Banerjee) का शुक्रवार को निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने बनर्जी के निधन की पुष्टि की. वे 83 साल के थे. बनर्जी पिछले महीने भर से सीने में संक्रमण से जूझ रहे थे. बीते दिनों स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें यहां के मेडिका सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.बनर्जी कई दिनों से फुल सपोर्ट वेंटिलेटर पर थे लेकिन शुक्रवार को तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. फुटबॉल के लिए उनकी सेवाओं के लिए फीफा ने 2004 में अपने सर्वोच्च सम्मान-फीफा ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया.

1961 में अर्जुन पुरस्कार और 1990 में पद्मश्री से नवाजे जा चुके बनर्जी 1962 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थे. बनर्जी ने फाइनल में भारत के लिए गोल भी किया था. अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत 1961 में हुई थी और यह पुरस्कार पहली बार बनर्जी को ही दिया गया था. 

अपने करियर में पीके बनर्जी ने कुल 45 फीफा एक क्लास मैच खेले और 14 गोल किए. वैसे उनका करियर 85 मैचों का था, जिनमें उन्होंने कुल 65 गोल किए.तीन एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पीके बनर्जी ने दो बार ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: