Euro Cup: डेनमार्क (Denmark) के मिडफील्डर क्रिश्चियन एरिक्सन (Christian Eriksen) फिनलैंड के खिलाफ मैच के दौरान मैदान पर गिर गए थे. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि फुटबॉलर का बीच मैदान पर अचानक ऐसी तबीयत बिगड़ जाएगी. हालांकि एरिक्सन का तुरंत उपचार किया गया जिसके कारण उनकी जान बच पाई. बता दें कि जब एरिक्सन बेहोश होकर मैदान पर गिरे तो मैच देखने आए 1600 फैन्स पूरी तरह से निराश और भावुक हो गए थे. अपने स्टार खिलाड़ी के लिए स्टेडियम में रहकर दुआ करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कोपेनहेगन में डेनमार्क और फिनलैंड (Denmark vs Finland) का मैच देखने आए 1600 दर्शक अपने स्टार खिलाड़ी के ठीक होने की दुआ करते दिखे.
EURO Cup 2021: टीम के डॉक्टर ने बताया भयानक घटने का आँखों देखा हाल, 'एरिक्सन की नब्ज जा रही थी..."
स्टेडियम में एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जिसने दिल जीत लिया. दरअसल जब फैन्स को पता चला कि क्रिश्चियन एरिक्सन की हालत स्थिर है तो दोनों टीमों के फैन्स ने एक साथ मिलकर स्टार फुटबॉलर के नाम को लेकर चीयर करने लगे.
Finnish fans: “CHRISTIAN”
— Sunday League FC (@SundayLeagueFC) June 12, 2021
Danish fans: “ERIKSEN”pic.twitter.com/WD0ImSTyol
एक तरफ जहां फिनलैंड के फैन 'क्रिश्चियन' कहकर स्टार फुटबॉलर को चीयर कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर फिनलैंड के फैन के जवाब में 'एरिक्सन' कहकर फुटबॉलर को चीयर करते दिखे. फुटबॉल जगत में ऐसा नजारा काफी कम देखने को मिलता है. इस वीडियो को प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में दोनों टीमों के फैन्स ने एरिक्सन के लिए ऐसा कर हर किसी का दिल जीत लिया है. दोनों टीमों के प्रशंसकों ने यकीनन एकजुटता की मिसाल कायम कर दी. बता दें कि एरिक्सन को कोपेनहेगन के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
फुटबॉलर क्रिस्टियन एरिक्सन के साथ हादसा, मैच के दौरान मैदान पर गिरे, प्रार्थनाओं का दौर जारी
मैच के बारे में अपने बयान में UEFA ने कहा, “दोनों टीमों के खिलाड़ियों की ओर से किए गए आग्रह के बाद UEFA ने फिनलैंड और डेनमार्क के मैच को रात 08:30 बजे दोबारा शुरू करने का फैसला किया है.” हालांकि जब मैच फिर से शुरू हुआ तो फ़िनलैंड ने मैच को 1-0 से जीत लिया. (इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं