विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2022

World Coconut Day 2022: कब है वर्ल्ड कोकोनट डे? जानें इतिहास, महत्व और फायदे

World Coconut Day 2022: वर्ल्ड कोकोनट डे की शुरुआत कब और कैसे हुई. यहां जानें इसके महत्व और कोकोनट से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स.

World Coconut Day 2022: कब है वर्ल्ड कोकोनट डे? जानें इतिहास, महत्व और फायदे
World Coconut Day 2022: क्या आप जानते हैं पूरी दुनिया में क्यों और कैसे मनाया जाता है विश्व नारियल दिवस.

हर साल 2 सितंबर को पूरी दुनिया में वर्ल्ड कोकोनट डे मनाया जाता है. नारियल के इम्पोर्टेंस और हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में अवेयरनेस बढ़ाने के लिए ये दिन सेलिब्रेट किया जाता है. वर्ल्ड कोकोनट डे के दिन लोगों को नारियल में छिपे सेहत के फायदों के साथ-साथ नारियल से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स भी बताए जाते हैं. नारियल हमारी सेहत के लिए हर तरह से फायदेमंद है. फिर चाहे वो नारियल हो, नारियल का तेल या नारियल पानी. आपको बता दें कि नारियल में विभिन्न एंटी-फंगल, एंटीवायरल, एंटीऑक्सिडेंट और जीवाणुरोधी तत्व होते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर वर्ल्ड कोकोनट डे की शुरुआत कब और कैसे हुई. इसके अलावा इसके महत्व और कोकोनट से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स भी आपको बताएंगे.

वर्ल्ड कोकोनट डे का इतिहास- World Coconut Day History: 

वर्ल्ड कोकोनट डे ज्यादातर एशियन पैसिफिक कंट्रीज़ में मनाया जाता है. पहली बार ये दिन 2 सितंबर साल 2009 में मनाया था. वर्ल्ड कोकोनट डे  APCC की स्थापना का जश्न मनाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. ये एक अंतर सरकारी संगठन है जो नारियल का उत्पादन करने वाले एशियाई-प्रशांत राज्यों की देखरेख और सुविधा प्रदान करता है. साल 2009  नारियल दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर हर साल 2 सितंबर को विश्व नारियल नारियल दिवस मनाया जाता है. 

Hair Care Tips: घने और लंबे बालों के लिए इन दो चीजों का करें इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में बाल दिखेंगे मोटे और चमकदार

inl3d8uo

 विश्व नारियल दिवस का महत्व-World Coconut Day Importance:

विश्व नारियल दिवस मनाने का मुख्य महत्व एशियन पेसिफिक कोकोनट कम्युनिटी (APCC) के गठन को याद करना है. इस दिन कम्युनिटी नारियल के महत्व और लाभों को विभिन्न रूपों में मनाता है. इस दिन को खास बनाने के लिए नारियल पानी नारियल के तेल, दूध और भूसी का खास महत्व होता है. 

Pumpkin Juice: कद्दू का जूस पीने से मिलते हैं ये कमाल के फायदे, आज से ही डाइट में करें शामिल

 विश्व नारियल दिवस सेलिब्रेशन-World Coconut Day Celebrations:

 नारियल हमारे सेहत के लिए कितना फायदेमंद है यह तो किसी से छिपा हुआ नहीं है. ऐसे में वर्ल्ड कोकोनट डे के दिन खास सेलिब्रेशन किया जाता है जिस पर लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस दिन कोकोनट बेस्ड पार्टीज़ ऑर्गेनाइज की जाती हैं. इन थीम पार्टीज में नारियल का डेकोरेशन, ड्रेसेस, ड्रिंक्स और डिशेज रखी जाती हैं. वहीं जो लोग पार्टी करना पसंद नहीं करते हैं वो इस दिन अपने घर पर नारियल से बनी तरह-तरह की डिशेज़ बनाकर सेलिब्रेट करते हैं. 

Diabetes Diet: न्यूट्रिशनिस्ट से जानें डायबिटीज के मरीज वर्कआउट से पहले क्या खाएं

इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स-World Coconut Day Facts:

  •  नारियल नाम वास्तव में अंग्रेजी शब्द नट और पुर्तगाली शब्द कोको से मिलकर बना है.
  • नारियल के हथगोले जापानियों द्वारा द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल किया जाने वाला एक हथियार था जिसमें एक नारियल को सबसे महत्वपूर्ण रूप से एक ग्रेनेड से भरा जाता था, और फिर दुश्मन पर फेंक दिया जाता था. नारियल विभिन्न रूपों में एंटी-वायरल, एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-पैरासाइट होते हैं.
  • नारियल खतरनाक भी हैं क्योंकि नारियल गिरने से मृत्यु भी हो सकती है. इसलिए नारियल के पेड़ के नीचे बैठकर सावधान रहें.
  • एक नारियल के पेड़ में एक फसल के दौरान 180 नारियल तक काटे जा सकते हैं.
  • नारियल एंटीऑक्सिडेंट का एक अच्छा स्रोत है और इसीलिए इसे खाने और इसका पानी पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com