देशभर में आज रक्षाबंधन की धूम है. यूपी, बिहार समेत कई राज्यों की सरकारों ने महिलाओं को फ्री बस सफर का तोहफा दिया है. पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे अपने आवास पर बच्चों और शिक्षकों संग रक्षाबंधन का त्योहार मनाएंगे. वहीं साल 1970 में अपोलो 13 मिशन को सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने वाले अंतरिक्ष यात्री जिम लवेल का 97 साल की उम्र में निधन हो गया है. नासा ने कहा कि उन्होंने "एक संभावित त्रासदी को सफलता में बदल दिया" क्योंकि चंद्रमा पर उतरने काी नकी कोशिश स्पेसक्राफ्ट में हुए विस्फोट की वजह से रद्द हो गई थी, जबकि वह पृथ्वी से लाखों मील दूर था. वहीं ट्रंप और पुतिन की मुलाकात की तारीख सामने आ गई है. दोनों नेता 15 अगस्त को अलास्का में मिलेंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत आज दो दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. देश-दुनिया के पल-पल का अपडेट यहां जानें.
BREAKING NEWS LIVE UPDATES...
धराली में रेस्क्यू...चीनूक द्वारा दो जेनरेटर हर्षिल पहुंचे
उत्तराखंड के धराली में जिंदगी की जंग जारी है. लोगों को बचाने के लिए कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं. आज सुबह से ही UCADA (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) के हेलीकॉप्टरों द्वारा रेस्क्यू अभियान तत्परता के साथ संचालित किया जा रहा है. चीनूक द्वारा दो जेनरेटर हर्षिल अभी-अभी पहुंचाए गए हैं.
दिल्ली में भारी बारिश, दिन में छाया अंधेरा
दिल्ली एनसीआर में इस समय भारी बारिश हो रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, जिससे दिन में ही अंधेरा हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है.
#WATCH | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
वीडियो निज़ामुद्दीन फ्लाईओवर से है। pic.twitter.com/O9wxfwCR0Y
रामलला को बांधी राखी...
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रक्षाबंधन त्योहार की पूर्व संध्या पर भगवान रामलला और उनके भाइयों के लिए श्रृंगी धाम से राखियां लाई गईं. बहनों ने उन्हें राखी बांधी और रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Rakhis from Shringi Dham were brought for Lord Ram Lalla and his brothers on the eve of the Rakshabandhan festival https://t.co/uy9bkITEKs pic.twitter.com/av8l5WnadW
— ANI (@ANI) August 9, 2025
जोधपुर में खाने वाली राखी!
राजस्थान में जोधपुर के मिठाई निर्माता खाने योग्य 'राखी' मिठाइयां बनाई हैं, जिन्हें रक्षाबंधन के अवसर पर कलाई पर बाँधा जा सकता है. यह एक नया एक्सपेरिमेंट हैं, जो लोगों को खासा पसंद आ रहा है.
#WATCH | Jodhpur, Rajasthan | Jodhpur sweet makers craft edible ‘Rakhi’ sweets that can be tied on th wrist on the occasion of Rakshabandhan pic.twitter.com/7GLqe9omo9
— ANI (@ANI) August 9, 2025
दिल्ली-एनसीआर में हो रही झमाझम बारिश
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए आंधी-बारिश का अनुमान जताया था, जो कि सही साबित हुआ है.
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना
रक्षाबंधन पर दिल्ली-एनसीआर का मौसम खुशनुमा हो गया है. पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद शुक्रवार रात को अचानक झमाझम बारिश हो गई, जिससे दिल्लीवालों को कुछ हद तक गर्मी और उमस से राहत जरूर मिली है
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एजवाइजरी
रक्षाबंधन के दिन घर से निकलने से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एजवाइजरी जरूर देख लें. वरना आपको शुक्रवार की तरह ही घंटों सड़क पर जाम में फंसे रहना पड़ेगा.
अंतरिक्ष यात्री जिम लवेल का निधन
साल 1970 में अपोलो 13 मिशन को सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने वाले अंतरिक्ष यात्री जिम लवेल का 97 साल की उम्र में निधन हो गया है.