विज्ञापन

क्या आप जानते हैं चम्मच और कांटे की जगह हाथ से खाना खाने से क्या होता है?

Eating With Hands Benefits: आयुर्वेद के अनुसार अगर आप रोजाना साफ हाथ से खाना खाते हैं तो आपको कई लाभ मिल सकते हैं. क्योंकि उंगलियों से भोजन छूने से शरीर के पांच तत्वों के साथ संतुलन बनता है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है.

क्या आप जानते हैं चम्मच और कांटे की जगह हाथ से खाना खाने से क्या होता है?
Eating With Hands: हाथ से खाना खाने के फायदे.

Eating With Hands Benefits: एक समय था जब हाथ से खाना खाया जाता था. लेकिन समय के साथ खाने की आदत में भी बदलाव देखा गया. हाथ की जगह चम्मच और कांटे ने ले ली. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अगर हाथ से खाना खाया जाए तो यह शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. हाथ से खाना खाने वाले लोग शरीर के मोटापे को नियंत्रित करने में सफल होते हैं और उनमें पेट से संबंधित समस्याएं काफी कम पाई जाती हैं. आयुर्वेद में हाथ से खाना खाने के कई लाभकारी फायदों के बारे में बताया गया है.  

हाथ से खाना खाने के फायदे- (Haath Se Khana Khane Ke Fayde)

आयुर्वेद के अनुसार, उंगलियों से भोजन छूने से शरीर के पांच तत्वों (अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, आकाश) के साथ संतुलन बनता है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है. हाथ से खाना खाने से लोगों में भोजन को अच्छी तरह से चबाने की आदत विकसित होती है, जिससे पाचन क्रिया में सुधार होता है और पाचनतंत्र मजबूत बनता है. हाथ की उंगलियों से भोजन को छूने से मस्तिष्क को मिलने वाले संकेत पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करते हैं. हाथ से भोजन करने से भोजन की मात्रा निर्धारित रहती है, जिससे अधिक भोजन करने की आवश्यकता कम हो जाती है. कम भोजन करने से मोटापे को नियंत्रित करने में मदद मिलती है. हाथ से खाना खाने के पीछे हमारा सांस्कृतिक जुड़ाव भी है.

ये भी पढ़ें- इन 4 लोगों के लिए रामबाण है किचन में मौजूद ये सस्ता सा मसाला

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Canva

हाथ से खाना खाकर हम भोजन के प्रति अपनी ओर से सम्मान जाहिर करते हैं. इससे मस्तिष्क और मांसपेशियों के बीच समन्वय बढ़ता है. प्लास्टिक के चम्मच या कांटे की तुलना में अगर हम हाथ से भोजन करते हैं तो हमें चम्मच की आवश्यकता नहीं होती है. इससे हम पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे सकते हैं. हाथ से भोजन करने के कई लाभ हैं, लेकिन ये लाभ तभी मिलेंगे जब आप स्वच्छता का ध्यान रखें. इसलिए, खाना खाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं. इसके बाद तौलिए से हाथों को अच्छी तरह से साफ करें. इसके बाद ही भोजन करना शुरू करें.

आयुर्वेद के अलावा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी इसके कई लाभ बताए गए हैं. कई शोध में पाया गया है कि हाथ से भोजन करने और धीरे-धीरे भोजन को चबाने से पाचन प्रक्रिया प्रारंभिक स्तर पर ही बेहतर होती है. हाथ से खाना खाने से भोजन के प्रति जागरूकता बढ़ती है, जिसे माइंडफुल ईटिंग कहा जाता है.

Can Diabetes Be Reversed? क्या पूरी तरह ठीक हो सकती है डायबिटीज, डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com