विज्ञापन

इन 5 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है सुबह खाली पेट मेथी के पानी का सेवन

Methi Water Benefits: क्या आप जानते हैं रोजाना मेथी का पानी पीने से क्या होता है? जानें किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन और क्या हैं फायदे.

इन 5 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है सुबह खाली पेट मेथी के पानी का सेवन
Methi Water Benefits: मेथी का पानी पीने के फायदे.

Methi Water Benefits In Hindi: मेथी किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है, जिसे कई तरह की रेसिपीज में इस्तेमाल किया जाता है. रोजाना सुबह खाली पेट मेथी दाना का पानी पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. क्योंकि इसमें विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, जिंक, सोडियम जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों करना चाहिए इस पानी का सेवन.

मेथी का पानी पीने के फायदे- (Methi Ke Pani Ke Fayde)

1. मोटापा-

अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो सुबह खाली पेट मेथी वाले पानी का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इसमें मौजूद गुण शरीर के फैट को तेजी से बहाने में मददगार हैं.

ये भी पढ़ें- बिजी शेड्यूल की वजह से नहीं कर पा रहे वर्कआउट, तो इन चीजों को डाइट में शामिल कर तेजी से घटाएं वजन

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Canva

2. बालों-

मेथी में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं. मेथी पानी का प्रतिदिन सेवन करने से बालों को हेल्दी रखा जा सकता है. इसे आप नारियल तेल में गरम करके बालों में लगा सकते हैं.

3. पाचन-

अगर आप सुबह खाली पेट मेथी वाला पानी पीते हैं तो आप कब्ज की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं. कुछ भी उल्टा सीधा खा लेने से पेट संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं.

4. डायबिटीज-

डायबिटीज आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. इसमें खान-पान का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है. डायबिटीज के मरीज सुबह मेथी वाले पानी का सेवन कर सकते हैं. 

5. ब्लड शुगर-

अगर आप ब्लड शुगर के मरीज हैं तो सुबह खाली पेट मेथी का पानी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

भारत में लॉन्च हुई मोटापा दूर करने की दवा Mounjaro, जानें इसकी कीमत, खुराक और सबकुछ | Motapa Kaise Kam Kare | Read

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)