
Beetroot Juice In Hindi: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए हम कई तरह के जूस का सेवन करते हैं. चुकंदर एक जड़ वाली सब्जी है जिसे सेहत का खजाना कहा जाता है. चुकंदर से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. इस सब्जी को आप सलाद, जूस, रायता, पराठा आदि के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं. लेकिन कुछ लोगों के लिए चुकंदर का जूस फायदा की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. अगर आपको भी हैं सेहत से जुड़ी ये समस्याएं तो भूलकर भी ना करें इस जूस का सेवन.
चुकंदर का जूस पीने के नुकसान- (Chukandar Khane Ke Nuksan)
1. गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल-
चुकंदर का जूस ज्यादा पीने से कुछ लोगों में पेट में गड़बड़ी, अपच, गैस या दस्त की समस्या हो सकती है. अगर आपको पेट से जुड़ी समस्याएं हैं तो इसका सेवन करने से बचें, नहीं तो पड़ सकता है पछताना.
ये भी पढ़ें- Cavity Remedies: दांतों के कीड़ों से कुछ ही दिनों में छुटकारा दिला देंगी किचन में मौजूद ये 4 चीजें

2. ब्लड प्रेशर-
अगर आपका ब्लड प्रेशर लो रहता है तो आप भूलकर भी चुकंदर का जूस न पीएं ये ब्लड प्रेशर को कम कर सकता है.
3. यूरिन-
चुकंदर का जूस पीने के बाद कुछ लोगों का मूत्र या मल गुलाबी या लाल रंग का हो सकता है. यह एक हानिरहित स्थिति है जिसे बीटूरिया कहा जाता है. लेकिन अगर आपको ज्यादा परेशानी हो रही है तो आप इसे पीने से बचें.
4. किड़नी स्टोन-
चुकंदर में ऑक्सलेट्स की मात्रा अधिक होती है, जो कुछ लोगों में किडनी स्टोन के जोखिम को बढ़ा सकता है. इसलिए स्टोन के मरीजों को इसका सेवन करने से बचना चाहिए.
5. एलर्जी-
कुछ लोगों को चुकंदर से एलर्जी हो सकती है, जिससे स्किन पर लालिमा, सूजन या खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं. अगर आपको ऐसी समस्याएं हो रही हैं तो आप इसका सेवन करने से बचें.
भारत में लॉन्च हुई मोटापा दूर करने की दवा Mounjaro, जानें इसकी कीमत, खुराक और सबकुछ | Motapa Kaise Kam Kare | Read
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं