
Khali Pet Pipal ka Patta Khane ke Fayde: भारत में पीपल के पत्तों को पूजा में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं औषधीय गुणों से भरपूर ये पत्ते शरीर को कई तरह के लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. जहां, कई लोग रोजाना सुबह खाली पेट इसके पानी का सेवन करते हैं, तो बहुत से ऐसे लोग हैं जो इसकी छाल का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं सुबह खाली पेट पीपल के पत्ते से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में.
खाली पेट पीपल के पत्ते खाने के फायदे | What are the benefits of Peepal tree leaves
हार्ट हेल्थ : पीपल के पत्ते एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है, सुबह खाली पेट इसको खाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: रोज नॉन-वेज खाने वाले हो जाएं सावधान? सेहत को पहुंच सकते हैं ये 4 बड़े नुकसान...
पेट: पीपल के पत्तों में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. नियमित रूप से इसका सेवन पाचन को बेहतर रखकर पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कब्ज, गैस, अपच और एसिडिटी से राहत दिला सकता है.
इम्यूनिटी: पीपल के पत्ते में पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मददगार हैं. ऐसे में खाली पेट इन पत्तों को खाने से बदलते मौसम में होने वाली समस्याएं जैसे सर्दी, जुकाम और बुखार से छुटकारा मिल सकता है.
ब्लड शुगर: पीपल के पत्तों में पाए जाने वाले गुण ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. ऐसे में डायबिटीज के मरीजों के लिए सुबह खाली पेट इन पत्तों का सेवन फायदेमंद हो सकता है.
Watch Video: World Health Day: Dr. Naresh Trehan ने बताए 100 साल तक जीने के तरीके | Heart Disease से कैसे बचें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं