विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2023

दुनिया का अंत नजदीक है ! इंटरनेट पर वायरल 'Rasgulla Chai' देख भड़के लोग, एक्टर आशीष विद्यार्थी ने की ट्राई

Rasgulla Tea: हाल ही में अभिनेता आशीष विद्यार्थी को पहली बार एक अनोखे प्रकार की चाय का स्वाद लेते देखा गया. आइए जानते हैं उसपर उनका रिएक्सशन कैसा है.

दुनिया का अंत नजदीक है ! इंटरनेट पर वायरल 'Rasgulla Chai' देख भड़के लोग, एक्टर आशीष विद्यार्थी ने की ट्राई
इस बार एक शख्स ने रसगुल्ला चाय बना डाली.

भारत में चाय का एक स्पेशल टाइम होता है फिर वो सुबह की पहली चाय हो या फिर शाम की चाय या फिर खाना खाने के बाद की चाय हर किसी का अपना एक अलग ही नशा होता है. यह एक ऐसा समय होता है जब फैमिली और दोस्त एक साथ बैठते हैं और चाय पर चर्चा होती है, मतलब चाय के साथ अपनी-अपनी बातें. चाय के साथ लोग मनगढ़ंत कहानियां बनाते हैं और आपस में शेयर करते हैं. वहीं चाय भी अब एक तरह की नहीं बल्कि अलग-अलग प्रकार की आने लगी हैं, लोग इसमें अपनी पसंद के हिसाब से चीजें मिलाते हैं जैसे इलायची, दालचीनी, अदरक, लौंग, और बहुत कुछ. लेकिन इंटरनेट पर कुछ समय पहले एक चाय बनाने का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक रेहड़ी-पटरी वाले का रसगुल्ला चाय बनाने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था. यह सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन यह रसगुल्ला चाय कोलकाता की है. हाल ही में एक्टर आशीष विद्यार्थी को पहली बार इस चाय का स्वाद लेते देखा गया.

US Starbucks: पेप्सिको ने स्टारबक्स Vanilla Frappuccino ड्रिंक को मार्केट से क्यों लिया वापस? यहां जानें हैरान करने वाली वजह

आशीष विद्यार्थी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए इस चाय को पीने का एक्सपीरियंस शेयर किया. वीडियो में हम एक शख्स को कोलकाता के एक स्टोर पर रसगुल्ला चाय बनाते हुए देख सकते हैं. पहले वह उबलती हुई चाय में अदरक मिला रहा है फिर इसमें मिट्टी के प्याले में रसगुल्ले के ऊपर डाल देता है. रसगुल्ला पूरी तरह से चाय में भीग जाता है और एक्टर इस चाय का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं. वह कहते हैं, "वाह.यह अद्वितीय है." वह यह भी कहते हैं, "चुमुका चोमोक, यह स्वादिष्ट है." वह आगे कहते हैं कि यह चाय में डूबी रोटी के समान है. "रसगुल्ला चाय कभी ट्राई किया क्या?".

यहां देखें वीडियो:

Jhalmuri In London: लंदन में कोलकाता की मशहूर स्ट्रीट फूड 'झालमुड़ी' बेचता है ये शख्स, इस तरह...

इस वीडियो को शेयर करने के बाद लगभग 343 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका था, इस पर उस समय लगभग 35.1K लाइक और कई कमेंट्स थे, जहां अभिनेता को यह रसगुल्ला चाय काफी पसंद आई, वहीं इंटरनेट यूजर्स इससे खासा प्रभावित नहीं हुए और उन्होंने इस बारे में कमेंट करके अपनी फीलिंग्स शेयर की:

"कभी सुना नहीं रसगुल्ला चाय के बारे में."

"भाई चाय एक रिलैक्शेसल है.इसको खराब मत करो."

"सर, ज्यादा मीठा मत खाओ."

"माफ करदो (मुझे माफ कर दो) प्लीज."

"दुनिया का अंत नजदीक है."

आप इस रसगुल्ला चाय के बारे में क्या सोचते हैं? क्या आप इसे आजमाएंगे? हमें कमेंट करके जरूर बताएंगे.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com