
जब कभी आपको भूख लगी हो और जल्दी से घर बैठे कुछ खाना चाहते हों, तो आप किसी न किसी फूड एप का इस्तेमाल कर फूड ऑर्डर करते हैं. सोचिए क्या हो अगर आप खाना ऑर्डर करें और उसमें खाने के साथ निकले कुछ ऐसा जो आपका मन खराब कर दे... ऐसा ही कुछ हुआ चेन्नई (Chennai) में. कुछ समय पहले जोमाटो के डिलीवरी मैन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो खाने की डिलीवरी करने से पहले उसमें से थोड़ा-थोड़ा खाता है और फिर उसे वैसे ही पैक कर डिलीवरी पूरी करता है. इस वीडियो के बाद ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने वाले लोगों को काफी हैरानी हुई थी और इस वीडियो पर काफी खराब प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी. जोमाटो ने अपनी साख बचाने के लिए इस शख्स को नौकरी से भी निकाल दिया था. इसके बाद अब एक और मशहूर फूड डिलीवरी एप स्विगी के लिए बुरी खबर है. चेन्नई में बालामुर्गन दीनदयालन नाम के एक शख्स ने फूड डिलिवरी एप स्विगी (Swiggy) पर चिकन शेजवान चॉपसी ऑर्डर की. उसे अपना ऑर्डर टाइम पर मिला, लेकिन जब उसने इसे खाना शुरू किया तो पैकेट के अंदर जो निकला उसे देखकर आप हैरान हो सकते हैं. असल में पैकेट में निकली एक इस्तेमाल की गई बैंडऐड (blood-stained bandage).
रात में दूध पीना पुरुषों के लिए होता है इतना फायदेमंद
बालामुरुगन दीनदयाल ने इसकी एक तस्वीर फेसबुक पर साझा की और बताया कि वो आधा खाना खा चुके थे जब उन्हें इस बैंडऐड को देखा. दीनदयाल ने अपने इस फेसबुक पोस्ट में डिलिवरी ऐप स्विगी को टैग किया और कैप्शन में लिखा ''घिनौना! मैंने स्विगी से चिकन शेजवान चॉपसी ऑर्डर किया था, जिसमें इस्तेमाल की गई खून के धब्बों वाली बेंडऐड मिली.''
10 स्वादिष्ट पनीर व्यंजन बनाने की विधि
यहां है दीनदयाल की वह फेसबुक पोस्ट तो वायरल हो गई-
इनके इस पोस्ट के बाद स्विगी ने उनके पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए उन्हें उनकी समस्या इनबॉक्स करने की बात कही.
दीनदयाल ने लिखा कि उन्होंने रेस्टोरेंट से संपर्क किया, लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी बस यह कहा कि वे इसके बदले दूसरा खाना भेज देंगे. दीनदयाल ने लिखा कि 'ऐसा गंदा खाना दोबारा कौन खाना चाहेगा. मैंने स्विगी से बात करने की कोशिश की, लेकिन यहां खाना डिलीवर होने के बाद सीधे बात करने का कोई विकल्प ही नहीं है. उनसे सिर्फ़ चैट पर बात की जा सकती है, लेकिन वो वहां भी जवाब नहीं देते."
आंध्र प्रदेश के 10 सर्वश्रेष्ठ व्यंजन बनाने की विधि
इनके इस पोस्ट के बाद स्विगी ने उनके पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए उन्हें उनकी समस्या इनबॉक्स करने की बात कही. रेस्टोरेंट पर कड़ी से कड़ी इंवेस्टिगेशन करने का वादा किया. जिसके बाद रेस्टोरेंट के असिस्टेंट मैनेजर ने पोस्ट में कमेंट कर के माफी मांगी और पैसे रि फंड करने को कहा.
और खबरों के लिए क्लिक करें
- Manage High Blood Pressure: क्या हाई बीपी को ठीक करने में मददगार है दही या योगर्ट?
- Classy cocktail recipes: यहां हैं बेस्ट कॉकटेल रेसिपीज, वोदका-वाइन संग कौन-कौन से फूड आइटम बढ़ाएंगे पार्टी की शान...
- Ayurveda Diet Tips: रात के खाने में क्या खाएं और क्या नहीं, यहां जानें
- Weight Loss: प्रोटीन से भरपूर ये देसी ब्रेकफास्ट रेसिपी घटाएगी मोटापा...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं