विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2023

Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023: कब है विभुवन संकष्टी चतुर्थी का व्रत, क्‍या इस खास भोग से हर इच्‍छा पूरी कर देते हैं गणपति!

Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023: गणेश जी (Lord Ganesh) की पूजा के बाद चंद्र की पूजा का भी खास महत्व है. आइए जानते हैं कि इस साल विभुवन चतुर्थी का व्रत कब रखा जाएगा और शुभ मुहूर्त क्या है, साथ ही जानते हैं कि इस दिन भगवान गणेश को किस चीज का भोग लगाना चाहिए.

Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023: कब है विभुवन संकष्टी चतुर्थी का व्रत, क्‍या इस खास भोग से हर इच्‍छा पूरी कर देते हैं गणपति!
विभुवन चतुर्थी पर लगाएं इस मिठाई का भोग.

Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023: हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. हालांकि इस बार सावन महीने में पड़ने वाला विभुवन संकष्टी चतुर्थी व्रत (Vibhuvana Sankashti Chaturthi vrat) खास है, क्योंकि हर तीन साल में एक बार ये आता है. अधिक मास में कृष्ण पक्ष (Krishna Paksha) की चतुर्थी को विभुवन संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. माना जाता है कि विभुवन संकष्टी चतुर्थी के दिन विधि विधान से पूजा और व्रत करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं. गणेश जी (Lord Ganesh) की पूजा के बाद चंद्र की पूजा (Chandra Pooja) का भी खास महत्व है. आइए जानते हैं कि इस साल विभुवन चतुर्थी का व्रत कब रखा जाएगा और शुभ मुहूर्त क्या है, साथ ही जानते हैं कि इस दिन भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) को किस चीज का भोग लगाना चाहिए.

Hariyali Teej 2023: साल 2023 में किस दिन मनाई जाएगी हरियाली तीज, जानें शुभ मुहूर्त और भोग में क्या चढाएं

विभुवन संकष्टी चतुर्थी की तिथि और शुभ मुहूर्त (Vibhuvana Sankashti Chaturthi Date and Shubh Muhurat)

इस बार 4 अगस्त को विभुवन संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 39 से शुरू हो रहा है और ये 07 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. वहीं दूसरा मुहूर्त सुबह 10 बजकर 45 मिनट से दोपहर के 3 बजकर 52 मिनट तक रहने वाला है.

9mphv0s

Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023: भगवान को लड्डू या तिल की मिठाई बनाकर भोग लगाएं.


विभुवन संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि (Vibhuvana Sankashti Chaturthi Ganesh Puja Vidhi)

विभुवन संकष्टी चतुर्थी पर सुबह स्नान कर लाल रंग के कपड़े पहनें घर के मंदिर में गणेश जी की प्रतिमा के आगे धूप-दीप प्रज्वलित जलाएं. सिंदूर, अक्षत और शहद चढ़ाएं.

अब ॐ गं गणपतये नमः का जाप करते हुए फूल अर्पित करें.

भगवान को लड्डू या तिल की मिठाई बनाकर भोग लगाएं. चतुर्थी की कथा पढ़ें और फिर आरती करें. पूजा के बाद चंद्र दर्शन कर अर्घ्य दें.

दही में मिलाकर खा लें ये एक चीज बढ़ती उम्र जाएगी थम, 50 की उम्र में भी आएगा 25 जैसा निखार

विभुवन संकष्टी चतुर्थी भोग (Vibhuvana Sankashti Chaturthi Bhog)

गणेश जी को भोग लगाने के लिए आप तिल के लड्डू बना सकते हैं. इसके लिए काले तिल को साफ करके उसे सूखा भून लें. अब एक कड़ाही में गुड़ और पानी डालें और उसे पिघलने दें. जब गुड़ पिघल जाए और उसमें थोड़ा गाढ़ापन आ जाए तो उसमें तिल डालें. साथ ही दरदरी मूंगफली डालें और मिक्स करें. अब मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा हाथों में लेकर उसके लड्डू तैयार करें.

कैसे बनाएं बेसन के लड्डू | How To Make Besan Ke Ladoo

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com