![Rose Day 2025: वैलेंटाइन वीक का आज पहला दिन, रोज डे पर अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए बनाएं ये स्पेशल रेसिपी Rose Day 2025: वैलेंटाइन वीक का आज पहला दिन, रोज डे पर अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए बनाएं ये स्पेशल रेसिपी](https://c.ndtvimg.com/2023-07/v2v8cei_gulkand_625x300_31_July_23.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Happy Rose Day 2025: 14 फरवरी को हर साल वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होती है. आज से इस दिन की शुरूआत हो गई है. आज के दिन लोग अपने प्रेमी अथवा जीवनसाथी, दोस्तों को गुलाब देते हैं. यह (Rose Day 2025) पार्टनर से अपना प्यार जाहिर करने वाला दिन होता है. प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इज़हार (Valentine Week 2025) वैलेंटाइन कार्ड भेजकर, फूल आदि देकर करते हैं. इस दिन गुलाब के फूल का बेहद महत्व है क्योंकि हर रंग के गुलाब का एक खास मतलब होता है. आपको बता दें कि लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है, इसलिए आज के दिन सबसे ज्यादा लोग लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं. लेकिन, अगर आपके पास पार्टनर नहीं बल्,कि दोस्त है तो आप अपने दोस्त को पीले गुलाब का फूल देकर अपनी दोस्ती को और पक्का कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके पार्टनर और आप में कुछ अनबन चल रही है, तो आप उसे सफेद गुलाब का फूल देकर सारे गिले शिकवे खत्म कर माफी मांग सकते हैं. इन सबके अलावा अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो घर पर कुछ खास बना सकते हैं.
वैलेंटाइन वीक डेट लिस्ट 2025- (Valentine Week List)
- 7 फरवरी को रोज डे (Rose day)
- 8 फरवरी के प्रपोज डे (Propose day)
- 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate day)
- 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy day)
- 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise day)
- 12 फरवरी को हग डे (Hug day)
- 13 फरवरी को किस डे (Kiss day)
- 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine day 2025)
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/d8advff_rose-day_625x300_06_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=1200,height=738?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
रोज डे पर अपने पार्टनर के लिए बनाएं ये खास रेसिपी- ( Rose Day Special Recipe)
गुलकंद कपकेक को आप रोज डे पर बना सकते हैं. आसानी से बनने वाला यह एगलेस कपकेक मीठे गुलाब की पत्तियों से बना है, इसके अलावा गुलकंद इसके टेस्ट को और बढ़ा देता है. इन्हें किसी भी डिनर पार्टी में जल्दी से बनाया जा सकता है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं