विज्ञापन

तेजी से घटाना है वजन तो रोज सुबह नाश्ते में खाएं ये चीजें, 1 महीने में स्लिम हो जाएगी बॉडी!

Vajan kam kaise kare : आइए जानते हैं, उन चीजों के बारे में जो आपके वजन को कम करने में आपकी पूरी मदद करेंगी.

तेजी से घटाना है वजन तो रोज सुबह नाश्ते में खाएं ये चीजें, 1 महीने में स्लिम हो जाएगी बॉडी!
ओट्स फाइबर (Fiber) का खजाना है. यह धीरे-धीरे डाइजेस्ट होता है, जिससे आपके ब्लड शुगर लेवल में अचानक बढ़ोतरी नहीं होती.

How to lose weight : अगर आप सिर्फ एक महीने में अपनी बॉडी (1 mahine me kaise kare vajan kam) को स्लिम बनाना चाहते हैं, तो सुबह उठकर इन 4 चीजों को खाना शुरू कर दीजिए. ये चीजें आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखेंगी और बार-बार लगने वाली भूख को खत्म करेंगी. तो बिना देर किए आइए जानते हैं, उन चीजों के बारे में जो आपके वजन को कम करने में आपकी पूरी मदद करेंगी.

यह भी पढ़ें

सर्दियों में नहाने से पहले या बाद में लगाएं सरसों का तेल? जानिए सही तरीका

तेजी से वजन घटाने के लिए नाश्ते में खाएं ये 4 चीजें - Eat these 4 things for breakfast to lose weight fast

वजन कम करने के लिए नाश्ते में ऐसी चीजें होनी चाहिए जिनमें प्रोटीन और फाइबर ज्यादा हो, लेकिन कैलोरी कम.

1. उबले हुए अंडे (Boiled Eggs)

अगर आप नॉन-वेजिटेरियन हैं, तो अंडा आपके लिए सुपरस्टार है. अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है. यह प्रोटीन आपके मसल्स को बनाने और पेट को घंटों तक भरा रखने में मदद करता है.

कैसे खाएं

रोज सुबह 2 उबले हुए अंडे खाएं. इससे आपको दोपहर तक भूख नहीं लगेगी.

2. ओट्स या दलिया (Oats/Daliya)

ओट्स फाइबर (Fiber) का खजाना है. यह धीरे-धीरे डाइजेस्ट होता है, जिससे आपके ब्लड शुगर लेवल में अचानक बढ़ोतरी नहीं होती.

कैसे खाएं

दूध या पानी के साथ ओट्स बनाएं और उसमें थोड़े से बादाम या अलसी के बीज (Flax Seeds) मिला लें. चीनी बिलकुल न डालें.

3. अंकुरित अनाज (Sprouts)

अंकुरित अनाज (जैसे मूंग या चना) न्यूट्रिएंट्स (Nutrients) का पावरहाउस होते हैं. इनमें फाइबर, विटामिन और मिनरल्स भरपूर होते हैं, जो पाचन (Digestion) को बहुत अच्छा रखते हैं.

कैसे खाएं

रात में मूंग या चने भिगो दें. सुबह इन्हें हल्का नमक और नींबू डालकर खाएं. ये हल्का और पेट भरने वाला नाश्ता है.

4. दही या ग्रीक योगर्ट (Curd or Greek Yogurt)

दही में अच्छे बैक्टीरिया (Probiotics) होते हैं, जो आपके पेट के लिए बहुत ज़रूरी हैं. अगर आपको ग्रीक योगर्ट मिल जाए, तो और भी अच्छा, क्योंकि उसमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है.

कैसे खाएं

नाश्ते में प्लेन दही या योगर्ट में थोड़े से बेरी (जैसे ब्लूबेरी) या कटे हुए फल मिला कर खाएं.

खास टिप (Extra Tip)

सिर्फ नाश्ते से काम नहीं चलेगा. वजन कम करने के लिए आपको रोज कम से कम 8 गिलास पानी पीना चाहिए और दिन में 30 मिनट हल्की-फुल्की एक्सरसाइज़ जरूर करनी चाहिए. नाश्ते में इन चीजों को शामिल करके, आप एक महीने में ही अपनी बॉडी में जबरदस्त बदलाव देखेंगे.

यह भी पढ़ें

सर्दियों में नहाने से पहले या बाद में लगाएं सरसों का तेल? जानिए सही तरीका

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com