
Vitamin D Deficiency: विटामिन-डी की कमी से बुजुर्गो में अवसाद का खतरा बढ़ जाता है. यह बात हालिया एक शोध से उजागर हुई है. मालूम हो कि विटामिन-डी का मुख्य स्रोत सूर्य की किरणें हैं. ऐसे में बुजुर्गो को सूर्य के प्रकाश से दूर रखने से उनको अवसाद का खतरा बढ़ सकता है. शोध में पाया गया कि विटामिन-डी की कमी से अवसाद का खतरा 75 फीसदी बढ़ जाता है. आयरलैंड के डबलिन विश्वविद्यालय के शोधार्थी ईमोन लैर्ड ने बताया, "शोध में पाया गया कि विटामिन-डी का संबंध हड्डी के अलावा स्वास्थ्य संबंधी अन्य दशाओं से भी है. हैरानी की बात यह है कि इसकी कमी का असर अवसाद पर भी होता है."
- Diabetes: जानिए ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में कैसे फायदेमंद है अदरक
- डाइट में करें बदलाव, कम होगी सर्दियों में आपकी स्किन की ड्राईनेस

उन्होंने बताया, "परामर्श के अनुसार, विटामिन-डी का सेवन सुरक्षित है और अपेक्षाकृत सस्ता भी है. इस शोध में विटामिन-डी से स्वास्थ्य को होने वाले फायदे के प्रमाण मिलते हैं." पोस्ट एक्यूट एंड लांग टर्म केयर मेडिसिन नामक जर्नल में प्रकाशित इस शोध में 50 से अधिक उम्र के 4,000 लोगों को शामिल किया गया था.
- Methi For Weight Loss: मेथी के पत्ते करेंगे वजन कम, जानें कैसे
- Methi Ka Ladoo For Diabetes: सर्दियों की यह मिठाई करेगी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल, जानें कैसे...
विटामिन डी की कमी के कारण - Vitamin D Deficiency Causes
- आधुनिक जीवनशैली,
- निष्क्रिय रहने की आदत,
- शराब और तंबाकू का सेवन,
- धूम्रपान,
- अधिक कैलोरी और जंक फूड का सेवन जैसी शहरी खान-पान की आदतें,
- भोजन में मिलावट और कम उम्र में मधुमेह रोग
- और मधुमेह मेलिटस विकसित होने की वजह से इस बीमारी के प्रति अधिक संवेदनशील हो रहे हैं.
विटामिन डी की कमी से बचाव के उपाय- Vitamin D Deficiency Prevention
- विटामिन डी की शरीर में पूर्ति के लिए 40 मिनट तक धूप के संपर्क में रहना जरूरी है.
- आप विटामिन डी सीधा सूरज की किरणों से ले सकते हैं.
- इस बात का ध्यान रखें कि आप विटामिन से भरपूर आहार जरूर लें. यह स्वस्थ जीवन के लिए बहुत जरूरी है. खाने में विटामिन डी से भरपूर चीजें शामिल कर विटामिन डी की कमी दूर कर सकते हैं.
- हड्डी और मानव कंकाल प्रणाली को मजबूत करने में पर्याप्त और स्वस्थ आहार महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
- स्वस्थ आहार और सक्रिय जीवनशैली का पालन करके विटामिन डी की कमी से बचा जा सकता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं