Foods that Have More Protein Than Eggs: अगर आपको आपके डॉक्टर ने प्रोटीन सही या अधिक मात्रा में लेने की सलाह दी है, तो यकीनन आप अंडे का रुख करेंगे. लेकिन महाराष्ट्र प्रतिदिन एक करोड़ अंडों की कमी का सामना कर रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र प्रतिदिन 2.25 करोड़ से अधिक अंडों की खपत करता है और यह प्रतिदिन एक करोड़ अंडों की कमी का सामना कर रहा है. इसी बीच कई दूसरे हिस्सों से भी इस तरह की खबरें सुनने को मिल रही हैं. फिर भी आप प्रोटीन का सबसे बेहतर सोर्स की तलाश में हैं, तो हम आपको बताते हैं ऐसे 5 फूड्स के बारे में जिनमें अंड़े से ज्यादा प्रोटीन होता है. तो अब अंडा पसंद न होने पर इसे खाने की कोई जरूरत नहीं. या फिर अगर आप सिर्फ अंडा खा-खाकर बोर हो चुके हैं, तो इसके और स्वादिष्ट विकल्पों पर डालते हैं एक नजर...
हाई प्रोटीन फूड: इन 5 चीजों में होता है अंडे से ज्यादा प्रोटीन (5 High-Protein Foods With More Protein Than Eggs)
1. चिकन
अगर आपको अंडे से एलर्जी है तो आप प्रोटीन के लिए चिकन खा सकते हैं. यह एक अफोर्डेबल, वर्सेटाइल और प्रोटीन से भरपूर आहार है. आधा कप पके हुए चिकन में 22 ग्राम प्रोटीन होती है, जो अंड़े से कहीं ज्यादा है. चिकन का स्वाद भी अच्छा होता है और यह कई चीजों के साथ बनाया भी जा सकता है.
High-Protein Foods: अंडे से एलर्जी है तो आप प्रोटीन के लिए चिकन खा सकते हैं.
ये हैं 5 ऐसे हेल्दी फूड जो नहीं घटा सकते आपका वजन
2. कॉटेज चीज (पनीर)
कॉटेज चीज या पनीर एक और प्रोटीन से भरपूर आहार है. अंडा न खा पाने की स्थिति में आप पनीर को चुन सकते हैं. पनीर में प्रोटीन ज्यादा होता है और कैलोरी कम. इसके साथ ही यह आसानी से उपलब्ध होने वाला आहार भी है. प्रोटीन को अन्य सोर्स के मुताबिक यह सस्ता भी है. एक ओन्स चीज में 14 ग्राम प्रोटीन है, जो अंडे से ज्यादा है. ठीक ऐसा ही तोफू के साथ भी है. 4 ग्राम तोफू में 10 ग्राम प्रोटीन होता है.
3. चीज
चीज की सबसे पॉपुलर वैरायटी के चलते ही पित्जा को पूरी तरह से अनहेल्दी कह देना ठीक नहीं. एक ओन्स मॉजेरेला चीज में 6.5 ग्राम प्रोटीन होता है. यह चीज महज प्रोटीन में ही नहीं विटामिन डी, कैल्शियम और हेल्दी फेट से भरपूर होते हैं. यह चीज काफी देर तक आपको पेट भरा होने का अहसास कराती है, जिससे ज्यादा या ओवर इटिंग भी नहीं होती.
अगर कर रहे हैं फैमिली प्लानिंग, तो ये खाने से होगा फायदा...
High-Protein Food: एक ओन्स मॉजेरेला चीज में 6.5 ग्राम प्रोटीन होता है
4. दालें
शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स है दालें. हर तरह की दाल और दलहन यानी राजमा, काले चले वगैरह इसके लिए काफी अच्छे हैं. एशियन स्टेपल प्रोटीन, आयरन और पोटेशियम से भरपूर होते हैं. इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि उबलने के बाद भी इनमें विटामिन सी बरकरार रहता है. दालों में एंटीऑक्सिडेंट भी भरपूर होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से दिमाग को बचा कर रखते हैं. उबली दालों के आधे कम में 7.3 ग्राम प्रोटीन होता है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है इनमें लो ग्लाइक्मिक इंडेक्स होता है, जो ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखता है.
High-Protein Food: उबली दालों के आधे कम में 7.3 ग्राम प्रोटीन होता है.
मुंह का स्वाद ही नहीं वजन भी बढ़ा सकता है आम!
5. ब्रोकली
ब्रोकली में काफी पोषण होता है. यह विटामिन के, सी, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होती हैं. अगर हम इसे दूसरी सब्जियों से तुलना करें तो इसमें प्रोटीन सबसे ज्यादा है. एक कप ब्रोकली में 3 ग्राम प्रोटीन होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं