विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

मनुष्य की तरह बैक्टीरिया भी देख सकते हैं अपनी दुनिया

मनुष्य की तरह बैक्टीरिया भी देख सकते हैं अपनी दुनिया
लंदन: क्या आप जानते हैं बैक्टीरिया भी आम मनुष्यों की तरह देख सकते हैं? जी हां, हाल ही में हुए एक अध्ययन से इस बात का पता लगा है कि बैक्टीरिया भी अपने दुनिया को देख सकते हैं और उनका पूरा शरीर लेंस का काम करती है। वैज्ञानिकों को इस बात का खुलासा करने में 300 साल से अधिक समय लग गया। 

ब्रिटेन तथा जर्मनी के शोध दलों ने इस बात का खुलासा किया है कि जीवाणु किस प्रकार एक माइक्रोस्कोपिक आईबॉल के समतुल्य कार्य करते हैं। इसे हम दुनिया का सबसे पुराना और छोटा कैमरा आई कह सकते हैं।

क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर और प्रमुख शोधकर्ता कोनार्ड मुलिनियक्स ने कहा, "जीवाणु अपनी दुनिया को देखने में सक्षम हैं, यह विचार मूलत: उसी तरह है, जिस प्रकार मनुष्य यह काम करने में सक्षम है।"

सायनोबैक्टीरिया जलाशयों में भारी संख्या में पाए जाते हैं या चट्टानों पर फिसलन वाली हरी परत बना लेते हैं। वर्तमान अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि वे अपनी दुनिया को देखने में इसलिए सक्षम हैं, क्योंकि उनका पूरा शरीर ही एक लेंस का काम करता है। 

मुलिनियक्स ने कहा, "इससे पहले किसी ने इस बात पर गौर नहीं किया, जबकि हम बैक्टीरिया को माइक्रोस्कोप में 340 वर्षों से देखते आ रहे हैं।"

यह अध्ययन ई पत्रिका 'ई लाइफ' में प्रकाशित हुआ है।




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bacteria, Study, बैक्टीरिया, स्टडी