विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 04, 2023

Shardiya Navratri 2023: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें तिथि, कलश स्थापना का मुहूर्त और व्रत नियम

Shardiya Navratri 2023 Date: अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2023) की शुरुआत होती है,

Read Time: 3 mins
Shardiya Navratri 2023: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें तिथि, कलश स्थापना का मुहूर्त और व्रत नियम
Durga Puja 2023: शारदीय नवरात्रि में ऐसे करें मां दुर्गा को प्रसन्न.

Shardiya Navratri 2023: नौ दिनों की नवरात्रि मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित होती है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा की विशेष पूजा होती है, घरों में कलश स्थापना और पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विराजमान किया जाता है. पश्चिम बंगाल में जहां इसे दुर्गा पूजा (Durga Puja) के रूप में मनाया जाता है, तो वहीं गुजरात में कलश स्थापना कर गरबा का आयोजन होता है. अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2023) की शुरुआत होती है, आइए जानते हैं कि इस साल शारदीय नवरात्रों की शुरुआत कब से हो रही हैं और भोग रेसिपी.

कब हो रही है शारदीय नवरात्रि की शुरुआत? (When is Shardiya Navratri starting)

इस साल नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है. वहीं 23 अक्टूबर, मंगलवार को नवरात्रि समाप्त होगी और 24 अक्टूबर, विजयादशमी या दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा. आश्विन माह की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 14 अक्टूबर की रात 11:24 मिनट से हो रही है, वहीं 15 अक्टूबर की दोपहर 12:32 बजे तक ये तिथि रहेगी. हालांकि उदया तिथि के अनुसार कलश स्थापना 15 अक्टूबर को ही होगा. कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर सुबह साढ़े 6 बजे से 8.47 तक है. 

Nariyal Paag Recipe: इस टेस्टी नारियल पाग रेसिपी के साथ जन्माष्टमी सेलिब्रेशन को बनाएं और खास

uk3mvo6

शारदीय नवरात्रि की पूजा विधि (Shardiya Navratri Puja Vidhi)

कलश स्थापना के लिए मिट्टी के बर्तन में मिट्टी डालें और उसमें जौ के बीज बोएं. एक तांबे के कलश पर रोली से स्वास्तिक बना लें. कलश पर मौली बांध दें. कलश में पानी भरकर उसमें गंगाजल, दूब, सुपारी, सवा रुपए, इत्र और अक्षत डालें. कलश में आम के पांच पत्ते लगाएं. एक नारियल को लाल कपड़े में लपेट लें और उसे मौली से बांधकर, इसे कलश के ऊपर रख दें. 

Pitru Paksha 2023: इस दिन से शुरू हो रहे हैं पितृपक्ष, 16 दिन आहार से जुड़े इन नियमों का जरूर करें पालन

नवरात्रि के नौ दिन क्या ना करें- What Not To Do During Of Navratri:

नवरात्रि के दौरान घरों में कलश की स्थापना होती है. लोग नौ दिनों का व्रत करते हैं कुछ लोग फलाहार तो कुछ एक समय सेंधा नमक खाकर व्रत रखते हैं. माता के इन नौ दिनों में मांस, मछली, अंडा और शराब जैसी चीजों का सेवन करने की मनाही होती है. कुछ लोगों के घर में तो नौ दिनों तक बिना लहसुन प्याज का खाना बनता है. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Sawan Somvaar का रख रहे हैं व्रत तो नोट कर लें टिप्स, सेहत का रखें ख्याल खाने में शामिल करें ये चीजें
Shardiya Navratri 2023: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें तिथि, कलश स्थापना का मुहूर्त और व्रत नियम
International Yoga Day 2024: इंटरनेशनल योगा डे पर जानें कैसी होनी चाहिए एक योगी की डाइट
Next Article
International Yoga Day 2024: इंटरनेशनल योगा डे पर जानें कैसी होनी चाहिए एक योगी की डाइट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;