Sardiyon Me Amrud Khane Ke Fayde: सर्दियों का मौसम आते ही बाज़ार में एक खास फल की भरमार हो जाती है, और वो है अमरूद (Guava). यह स्वादिष्ट और कुरकुरा फल न केवल खाने में मज़ेदार होता है, बल्कि सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. हालांकि अमरूद पूरे साल मिलता है, लेकिन सर्दियों में आने वाला अमरूद स्वाद और गुणों में लाजवाब होता है. अगर आप जानना चाहते हैं कि ठंड के मौसम में अमरूद क्यों खाना चाहिए और इसके क्या-क्या फायदे हैं, तो यह लेख आपके लिए है. हम आसान और बोलचाल की भाषा में अमरूद खाने के फ़ायदों के बारे में बात करेंगे.
सर्दियों में अमरुद खाने से मिलते हैं ये 10 फायदे (Sardiyon Me Amrud Khane Ke Fayde)
Thand Me AMrod Khane Ke Fayde: सर्दियों में हमारी इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) थोड़ी कमज़ोर हो जाती है और पाचन धीमा पड़ जाता है. अमरूद इन्हीं दोनों समस्याओं से लड़ने में मदद करता है. आइए जानते हैं अमरूद खाने के खास फायदे:
1. इम्यूनिटी को मज़बूत बनाए (Vitamin C Powerhouse) : सर्दियों में सर्दी-ज़ुकाम और फ्लू आम हैं. अमरूद विटामिन सी (Vitamin C) का एक बेहतरीन स्रोत है. एक अमरूद में संतरे से लगभग चार गुना ज़्यादा विटामिन सी होता है. यह शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाता है, जिससे आपका शरीर संक्रमणों से बेहतर तरीके से लड़ पाता है. रोज़ एक अमरूद खाने से आप ठंड की बीमारियों से बचे रह सकते हैं.
2. कब्ज़ और पाचन की समस्या दूर करे : अमरूद में भरपूर मात्रा में डाइटरी फाइबर (Dietary Fiber) होता है, जो पेट के लिए बहुत फ़ायदेमंद है. यह फाइबर पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और कब्ज़ (Constipation) की समस्या को दूर करता है. ठंड में अक्सर लोगों का पाचन धीमा हो जाता है, इसलिए अमरूद खाने से पेट साफ रहता है और गैस या एसिडिटी की समस्या नहीं होती.
Also Read: उबला आंवला खाने के 10 फायदे, एक बार पढ़ लिए तो दिमाग और किचन से कभी नहीं निकलेंगे आंवला
3. ब्लड शुगर कंट्रोल करने में सहायक : मधुमेह (Diabetes) के मरीज़ों के लिए अमरूद किसी दवा से कम नहीं है. इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) कम होता है और फाइबर ज़्यादा होता है. यह गुण रक्त शर्करा (Blood Sugar) के स्तर को अचानक बढ़ने से रोकता है. अमरूद खाने से शरीर में ग्लूकोज का अवशोषण धीमा होता है, जिससे डायबिटीज मैनेज करने में मदद मिलती है.
4. दिल के स्वास्थ्य के लिए उत्तम : अमरूद में पोटैशियम (Potassium) और फाइबर की अच्छी मात्रा होती है. पोटैशियम रक्तचाप (Blood Pressure) को नियंत्रित करने में मदद करता है. इसके अलावा, अमरूद खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में सहायक है, जिससे दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने का खतरा कम होता है.

5. वज़न घटाने में मददगार (Weight Loss) : अगर आप सर्दियों में वज़न बढ़ने की चिंता से परेशान हैं, तो अमरूद आपकी मदद कर सकता है. अमरूद में कैलोरी बहुत कम होती है और फाइबर बहुत ज़्यादा. फाइबर खाने के बाद पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे आप बार-बार खाने से बचते हैं. यह मेटाबॉलिज्म (Metabolism) को भी बढ़ाता है.
6. आँखों की रोशनी बढ़ाए : अमरूद विटामिन ए (Vitamin A) का अच्छा स्रोत होता है. विटामिन ए आँखों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ज़रूरी है. रोज़ अमरूद खाने से आँखों की रोशनी अच्छी रहती है और यह रतौंधी (Night Blindness) जैसी समस्याओं को दूर रखने में मदद करता है.
7. त्वचा को रखे जवान : अमरूद एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स (Free Radicals) से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. ये फ्री रेडिकल्स ही झुर्रियों (Wrinkles) और उम्र बढ़ने के लक्षणों के लिए ज़िम्मेदार होते हैं. अमरूद खाने से त्वचा स्वस्थ, चमकदार और जवान बनी रहती है.
8. तनाव कम करे (Stress Buster) : अमरूद में मैग्नीशियम (Magnesium) होता है. मैग्नीशियम शरीर की मांसपेशियों और नसों को आराम पहुँचाने का काम करता है. इसलिए, अमरूद को स्ट्रेस बस्टर (Stress Buster) भी कहा जा सकता है. यह तनाव और चिंता को कम करने में सहायक है और अच्छी नींद लाने में मदद करता है.
9. कैंसर से लड़ने में सहायक : अमरूद में लाइकोपीन (Lycopene) जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, खासकर लाल या गुलाबी अमरूद में. लाइकोपीन कई प्रकार के कैंसर, खासकर प्रोस्टेट कैंसर और स्तन कैंसर के खतरे को कम करने में मददगार हो सकता है.
10. ठंड में एनर्जी बनाए रखे : सर्दियों में अक्सर आलस और थकान महसूस होती है. अमरूद में प्राकृतिक शर्करा और पोषक तत्व होते हैं जो आपको तुरंत ऊर्जा देते हैं. इसे दोपहर के नाश्ते (Mid-day Snack) के रूप में खाने से आपकी एनर्जी का स्तर बना रहता है.

Photo Credit: File Photo
अमरूद को खाने का सही तरीका | Sardi Me Amrud Kaise Khaye
अमरूद को हमेशा छिलके और बीज के साथ खाना चाहिए, क्योंकि इसके ज़्यादातर पोषक तत्व छिलके और बीजों में ही होते हैं. इसे नमक या काली मिर्च लगाकर खाया जा सकता है. इसे खाने का सबसे अच्छा समय सुबह या दोपहर का होता है. रात में या खाना खाने के तुरंत बाद इसे खाने से बचना चाहिए.
सर्दियों में अमरूद खाना सिर्फ़ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए एक स्मार्ट चॉइस है. इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर पाचन सुधारने और दिल को स्वस्थ रखने तक, यह फल कई तरह से फ़ायदेमंद है. इसलिए, इस ठंड के मौसम में इस सस्ते और गुणों से भरपूर फल को अपनी डाइट का हिस्सा ज़रूर बनाएं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं