
Pudina Ke Fayde: पुदीना को सेहत का भंडार कहा जाता है और कहा भी क्यों न जाए? इसमें विटामिन सी, विटामिन ए, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. पुदीना की चाय, चटनी और शरबत का सेवन तो ज्यादातर लोग करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सुबह खाली पेट इन पत्तों को चबाने से फायदों को दोगुना भी किया जा सकता है. यहां जानें पुदीने के पत्ते खाने से शरीर को क्या फायदे मिलते हैं?
Pudina Ke Patte Khane Ke Labh | Subah Khali Pet Pudina Ke Patte Khane Ke Fayde | Pudina Ke Patte Khane Se Kya Hota Hai
सुबह खाली पेट पुदीना खाने से क्या होता है?
पेट: पुदीने के पत्ते फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हैं जो डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत बनाकर कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक हैं.
इसे भी पढ़ें: सुबह खाली पेट सोंठ खाने से क्या होता है? जानकर रह जाएंगे हैरान
माइग्रेन: पुदीने के पत्तों में मौजूद दर्द निवारक गुण सिरदर्द को कम करने में मददगार हैं. अगर आप सिरदर्द और माइग्रेन जैसी दिक्कतों से परेशान रहते हैं तो खाली पेट इनको चबा सकते हैं.
मुंह की बदबू: पुदीने के पत्ते एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है. खाली पेट इनको चबाने से ओरल हेल्थ को ठीक रखा जा सकता है और मुंह की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है.
इम्यूनिटी: पुदीने के पत्ते में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं.
Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं