विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2024

पेट फूलकर हो गया है गुब्बारा तो इस चीज का सुबह नाश्ते में कर लें सेवन, झटपट मिलेगा आराम

Kabj Se Kaise Rahat Paye: कब्ज के लिए क्विनोवा को काफी अच्छा माना जाता है. क्विनोआ में फाइबर होता है जो कब्ज, पेट गैस जैसी समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है.

पेट फूलकर हो गया है गुब्बारा तो इस चीज का सुबह नाश्ते में कर लें सेवन, झटपट मिलेगा आराम
Quinoa For Kabj: नाश्ते में खाएं ये चीज कब्ज से मिलेगा छुटकारा.

कई बार खाना टेस्टी होने के चलते हम इतना खा लेते है कि हमें पता ही नहीं चलता की हमने ज्यादा खा लिया. खाने में तो पता नहीं चलता लेकिन, कुछ देर बाद पेट फूलने लगता है. लगातार फूल रहा पेट परेशानी का सबब बन जाता है. असल में पेट फूलने की परेशानी कई बार कब्ज के चलते भी हो सकती है. अगर आप भी इसी तरह की समस्याा से परेशान हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको एक ऐसे नाश्ते के बारे में बता रहे हैं जिसे न सिर्फ स्वाद बल्कि सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. हम बात कर रहे हैं क्विनोवा की. क्विनोआ एक फूलदार पौधा है, जो दक्षिण अमेरिका के एंडीज पर्वत पर बहुतायत में पाया जाता है. क्विनोआ को चिनोपोडियम क्विनोआ के नाम से जाना जाता है. इसके बीजों को खाने के लिए उपयोग में लाया जाता है. क्विनोआ दूसरे अनाज की तरह ही एक तरह का बीज होता है. ये एक सुपर ग्रेन है. इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो सेहत के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं.

कब्ज को दूर करने में मददगार है क्विनोआ- (Quinoa For Constipation)

कब्ज के लिए क्विनोवा को काफी अच्छा माना जाता है. क्विनोआ में फाइबर होता है जो कब्ज, पेट गैस जैसी समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है. आप इसे सुबह नाश्ते में शामिल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- सर्दी खांसी की समस्या से परेशान हैं तो इस हर्बल पत्ती का ऐसे करें इस्तेमाल, झटपट मिलेगा आराम...

Latest and Breaking News on NDTV

क्विनोआ पोषक तत्व और फायदे-  Quinoa Nutrients And Benefits:

क्विनोआ में आयरन, फाइबर और प्रोटीन अधिक मात्रा में होता है. इसमें एंटी-कैंसर, एंटी एजिंग गुण, एंटी-सेप्टिक जैसे गुण होते हैं. अमीनो एसिड, मैग्नीशियम, मैंगनीज जैसे पोषक तत्वों से भरपूर क्विनोआ हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है. नाश्ते में क्विनोआ को शामिल कर वजन को तेजी से कम करने में मदद मिल सकती है. क्योंकि क्विनोआ लंबे समय तक पेट को भरा रखने में मददगार है. 

Chemical Hair Straightener & Cancer Risk (in Hindi) | क्या बाल स्ट्रेट कराने से कैंसर होता है?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: