हाल के दिनों में हमने खाने-पीने की चीजों की बढ़ी हुई कीमतों के कई मामले देखे हैं, जिससे लोग काफी हैरान हुए हैं. यह खासतौर से मूवी हॉल का मामला है, जहां पॉपकॉर्न और ड्रिंक्स की कीमतें अक्सर मूवी टिकट की लागत से भी ज्यादा होती हैं. हाल ही में त्रिदीप के मंडल नाम के एक ट्विटर यूजर ने बताया कि नोएडा में पीवीआर सिनेमा आउटलेट पर पॉपकॉर्न और कोला ड्रिंक्स के एक डिब्बे के लिए उन्हें 820 रुपये चुकाने पड़े. पीवीआर सिनेमाज ने इस पर संज्ञान लिया और ट्वीट किया कि वे नए ऑफर लॉन्च कर रहे हैं जो उनके सिनेप्रेमियों के लिए किफायती होंगे.
We at PVR believe that every opinion matters and it must be respected. We have this update for you and for every moviegoer in India #PVRHeardYou https://t.co/rrBL3xFUJs pic.twitter.com/PsOvxxqAaj
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) July 12, 2023
पीवीआर सिनेमाज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने मंडल के वायरल ट्वीट का जवाब दिया और किफायती कीमतों पर अपने नए फूड्स और ड्रिंक्स ऑफर की घोषणा की. पीवीआर ने कहा कि हफ्ते के दिनों में वे सिर्फ 99 रुपये की कीमत पर बर्गर, समोसा और सैंडविच जैसी चीजें देंगे. इस बीच वीकेंड, पीवीआर असीमित रिफिल के साथ ड्रिंक्स और पॉपकॉर्न पेश करेगा. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "पीवीआर में हमारा मानना है कि हर राय मायने रखती है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए. हमारे पास आपके और भारत में हर फिल्म देखने वाले के लिए यह अपडेट है."
सुर्खियों में आई पानी पुरी, गूगल ने डूडल के जरिए शेयर किया पानी पुरी का 8 साल पुराना किस्सा
पोस्ट किए जाने के बाद से पीवीआर सिनेमाज के ट्वीट को 836k व्यूज और 2.3k लाइक्स मिल चुके हैं. मूवी सीरीज द्वारा पोस्ट पर रिएक्शन्स की झड़ी लग गई. मंडल ने रिएक्शन्स को लेकर लिखा, "मुझे खुशी है कि पीवीआर सिनेमाज ने मेरे ट्वीट को गंभीरता से लिया और उस पर कार्रवाई की. यह एक अच्छा कदम है, आपसे मूवी देखने के लिए मिलते हैं." आइए रिएक्शन्स पर एक नजर डालें:
I am glad that @_PVRCinemas took my tweet sportingly and acted on it.
— Tridip K Mandal (@tridipkmandal) July 12, 2023
This is a good move; see you at the movies :)
A step in the right direction!@_PVRCinemas @kamalgianc #PVRHeardYou https://t.co/3PtOivsOE0
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 12, 2023
Also Read: Can Popcorn Box Sizes At Movie Halls Be Deceptive? Video Explains
क्या आपको लगता है कि यह ऑफर लोगों को सिनेमाघरों में आने के लिए प्रेरित करेगा? अपने विचार हमें नीचे कमेंट में बताएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं