Pani-Puri Recipe: गोलगप्पा, पानी पूरी, पुचका या पानी बताशे नाम भले ही अलग-अलग हो लेकिन इनका चटपटा और खट्टा मीठा स्वाद हर किसी को पसंद आता है. चटपटी मार्केट जैसे पानीपुरी अगर आप घर पर ही बना सकें तो फिर बिना किसी लीमिट के जी भर कर इसका मजा ले सकते है, वो भी हाइजीन का ध्यान रखते हुए शानदार टेस्ट पा सकते हैं. आइए पानी पूरी बनाने की रेसिपी जान लेते हैं.
पानी पूरी बनाने के लिए सामग्री ( Pani-Puri Ingredients):
- पूरी के लिए
- सूजी - 1 कप
- मैदा - 2 बड़े चम्मच
- बेकिंग सोडा – आधा छोटा चम्मच
- गुनगुना पानी - ज़रुरत के अनुसार
- नमक - एक चुटकी
- तेल - तलने के लिये.
तीखे पानी के लिए ( For Spicy Water):
- पुदीना - 1 कप
- धनिया - 2 कप
- अदरक - एक छोटा टुकड़ा
- हरी मिर्च – एक-दो
- काला नमक
- नमक
- भुना हुआ जीरा - 2 छोटी चम्मच
- चाट मसाला - 1 छोटा चम्मच
- अमचूर - 1 छोटा चम्मच
- नींबू का रस - ¼ कप
- मिर्च पाउडर - ½ छोटा चम्मच
- काली मिर्च पाउडर - ¼ छोटा चम्मच
- बूंदी - मुट्ठी भर
- बर्फ के टुकड़े - कुछ
- इमली (बीज रहित) - एक छोटी सी गेंद
- ठंडा पानी - 2-3 कप
शाम की चाय के साथ बनाएं ये इजी स्नैक्स, 5 मिनट में बनकर हो जाएगी तैयार, यहां देखें रेसिपी
खट्टी मीठी की चटनी के लिए ( Khatti-Meethi Chutney):
- इमली (बीज रहित) – 1 कप
- चीनी - ¾ कप (लगभग ज्यादा)
- भुना जीरा पाउडर - 1 छोटा चम्मच
- काली मिर्च पाउडर - ¼ छोटा चम्मच
- कश्मीरी मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच
- चाट मसाला - 1 बड़ा चम्मच
- नमक स्वाद अनुसार
- पानी - 4-5 कप लगभग
- बर्फ के टुकड़े - कुछ
स्टफिंग के लिए ( For Stuffing):
- उबले और कटे आलू
- काला चना
- काला नमक
- लाल मिर्च पाउडर
- भुना हुआ जीरा पाउडर
रात का चावल बच जाए तो फेकें नहीं, नाश्ते में बनाएं टेस्टी Rise cheese cutlet, रेसिपी जानें यहां
पानीपुरी
बनाने की रेसिपी
- सूजी, मैदा, नमक और बेकिंग सोडा को बर्तन में डालकर मिला लें और अब इसमें थोड़ा-थोड़ा गुनगुना पानी डालकर आटा गूंथ लें. एक सख्त आटा गूंथना होगा और इसे एक नम कपड़े के नीचे रखकर 15 मिनट के लिए छोड़ देना है.
- इसमें से बड़ी-बड़ी लोई लेकर समतल सतह पर बेल लें. फैलाते वक्त आप सतह पर हल्का तेल लगा सकते हैं ताकि यह चिपके नहीं.
- तेल गर्म करके सभी पुरियों को तल कर निकाल लें. चमचे से इन्हें दबाते जाएं ताकि ये फूल जायें. उन्हें ब्राउन करें, अब्सॉर्बेंट पेपर पर निकाल लें. कम से कम 2 घंटे के लिए इसे रख देना है, ताकि पुरी कुरकुरी हो.
Mohabbat Ka Sharbat Recipe: गर्मी में कूल-कूल करेंगे फील जब पिएंगे मोहब्बत का शरबत, नोट करें रेसिपी
- तीखा पानी बनाने के लिए सभी सामग्री को पीस कर एक बाउल में निकालें और ठंडा पानी डालें. मसाला चेक कीजिए, बूंदी डालकर फ्रिज में रख दें.
- खट्टी मीठी चटनी बनाने के लिए बर्फ के क्यूब्स को छोड़कर सभी सामग्री को उबाल लें. एक बार जब यह चटनी की तरह गाढ़ा हो जाए तो इसे निकाल लें, ¼ कप चटनी अलग रख दें. बचा हुआ मसाला एक कंटेनर में डालें और बर्फ के टुकड़े, ठंडा पानी डालें और फिर मिला लें.
- भरने के लिए सभी सामग्री मिलाकर एक तरफ रख दें.
- असेम्बल करने के लिए, पूरी के ऊपर के हिस्से को अंगूठे से दबाएं, मसाला डालें, चटनी का छींटा डालें और फिर इसे तीखा पानी में डुबोकर परोसें. दूसरे के लिए पूरी के ऊपरी भाग को अंगूठे से दबाएं, मसाला डालें और इसे मीठे पानी में डुबोकर परोसें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं