विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2023

शाम की चाय के साथ बनाएं ये इजी स्नैक्स, 5 मिनट में बनकर हो जाएगी तैयार, यहां देखें रेसिपी

झटपट तरीके से महज 5 मिनट में आप इस नाश्ते को आलू, देसी मसालों और ताज़े धनिये के साथ बना सकते हैं. इस डिश को चाय या कॉफी के साथ सर्व करिए, खाने वाला इसके स्वाद में खो जाएगा.

शाम की चाय के साथ बनाएं ये इजी स्नैक्स, 5 मिनट में बनकर हो जाएगी तैयार, यहां देखें रेसिपी
शाम की चाय के साथ बनाएं ये चटपटे आलू.

Fried Aloo Recipe: शाम की चाय के साथ कुछ टेस्टी और क्रिस्पी नाश्ते की तलाश कर रहे हैं, तो आलू की ये डिश आपके लिए परफेक्ट होगी. झटपट तरीके से महज 5 मिनट में आप इस नाश्ते को आलू, देसी मसालों और ताज़े धनिये के साथ बना सकते हैं. इस डिश को चाय या कॉफी के साथ सर्व करिए, खाने वाला इसके स्वाद में खो जाएगा. आलू की ये रेसिपी टेस्टी तो है ही सेहत से भी भरपूर होती है. आइए इसे बनाने का तरीका जान लेते हैं.

Chef कुणाल कपूर से सीखें बिहारी स्टाइल में चोखा बनाने का तरीका, दुनिया भर में मशहूर है ये देसी डिश

फ्राइड मसाला आलू बनाने के लिए सामग्री ( Fried Aloo Masala Ingredients):

  • 200 ग्राम छोटे आलू छिलके सहित
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटी कटोरी धनिया पत्ती
  • 1 छोटा चम्मच काली मिर्च
  • 2 बड़े चम्मच नींबू का रस
  • 4 हरी मिर्च
  • नमक आवश्यकतानुसार
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • 1 छोटा चम्मच चाट मसाला
  • 1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  • आवश्यकता अनुसार रिफाइंड तेल

Weight Loss से लेकर बच्चों के लंच बॉक्स के लिए एकदम परफेक्ट है यह Cucumber Sandwich, 2 मिनट में बनकर हो जाएंगे तैयार

फ्राइड मसाला आलू बनाने का तरीका

  • इस आसान रेसिपी को तैयार करने के लिए सबसे पहले आलूओं को धोकर साफ कर लें और अलग रख दें.
  • एक पैन लें और उसमें तेल डालें, जब तेल पर्याप्त गर्म हो जाए तो उसमें लहसुन की कलियां और आलू डालें सभी को अच्छे से मिक्स कर लें.
  • आलू ब्राउन होने पर उसमें काली मिर्च, लाल मिर्च, चाट मसाला, अमचूर पाउडर, हरा धनिया, नींबू का रस और हरी मिर्च डाल दीजिए. इसमें नमक भी डाल दें. आलू को स्टर फ्राई करें और डिप के साथ सर्व करें.

Sudden Heart Attack: कभी नहीं आएगा अचानक हार्ट अटैक! Sr. Cardiologist ने बताए रामबाण उपाय...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fried Masala Potatoes Recipes, Fried Masala Potatoes, फ्राइड मसाला आलू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com