विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2016

अब आप जापानी सेंसर से कर सकेंगे खराब खाने की पहचान

अब आप जापानी सेंसर से कर सकेंगे खराब खाने की पहचान
टोक्यो: जापान के वैज्ञानिकों ने एक छोटी, पारदर्शी फिल्म (झिल्ली) का निर्माण किया है, जो आपको मांस और मछली के खराब होने की प्रारंभिक जानकारी देगा। यामागाटा यूनिवर्सिटी से शिजुओ टोकिटोइस के नेतृत्व वाले इस अनुसंधान दल ने बताया, यह प्लास्टिक की फिल्म 1 सेंटीमीटर लंबी है, जो खाद्य उत्पादों पर रखते ही प्रतिक्रिया दिखाती है। इसका उपयोग भोजन खराब होने का पता लगाने में मददगार हो सकता है।

समाचार एजेंसी के अनुसार, यह सेंसर हिस्टामाइन का खोज करने का काम करता है। जो जीवाणुओं द्वारा एमीनो एसिड के विघटन या अन्य भोजन की विषाक्तता के लक्षण दिखने पर संग्रहीत होने लगता है।

हिस्टामाइन शरीर द्वारा उत्पादित एक प्राकृतिक पदार्थ है, जो कई खाद्य पदार्थों में भी मौजूद होता है।

शोधार्थियों ने बताया कि वर्तमान में ऐसे कई सेंसर निर्माणधीन अवस्था में हैं, जिनका आकार काफी बड़ा है।





(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Japanese Sensor, Unhealthy Food, Plastic Film, जापानी सेंस, खराब खाना, प्लास्टिक फिल्म
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com