विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2019

सोशल मीडिया पर 'स्वीट मैगी' से जुड़े मीम हुए वायरल, यूजर्स ने किए कमेंट

Popular Memes : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'स्वीट मैगी' से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसके बाद इससे जुड़े मीम्स, जोक्स, वीडियो और जिफ वायरल हो गए.

Funny memes in Social Media : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'स्वीट मैगी' से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसके बाद इससे जुड़े मीम्स, जोक्स, वीडियो और जिफ वायरल हो गए. 'स्वीट मैगी' कैसे बनाएं इसे लेकर वीडियो में नुस्खा बताया गया है. इसमें मैगी को पानी के साथ नहीं, बल्कि दूध, गुलाब की पंखुड़ियां और दूसरी सामग्री के साथ प्रयोग में लाने को कहा गया है. वीडियो के लास्ट में मैगी खीर की तरह दिखाई दे रही है. इसके बाद से लगातार मैगी को लेकर लोग कमेंट कर रहें हैं. कोई फनी वीड़ियों शेयर कर रहा है तो कोई फनी मीम पोस्ट कर मजाक उड़ा रहा है. कई ने तो ऐसे सोशल मीड़िया पर ऐसे कमेंट किए हैं जिसे देखकर आप भी लोटपोट हो जाएंगे.    

पढ़ें कुछ मजेदार कमेंट जो सोशल मीड़िया यूजर्स ने शेयर की हैं- 

एक यूजर ने लिखा, "स्वीट मैगी, इसके बाद क्या नमकीन जलेबी?"

दूसने ट्विटर यूजर ने लिखा, "यहां यह बताया जा रहा है कि प्रत्येक कदम के साथ कैसे मैगी को बर्बाद करें।"

एक अन्य ने लिखा, "इस वीडियो में एक सामग्री बताना भूल गए, वह है जहर।"

ट्विटर पर गर्ल विद डिंपल्स ने लिखा, "अब मैं एक महीने तक मैगी नहीं खा पाऊंगी।"

स्वीट मैगी के इस वीडियो को अभी तक 963 बार रिट्वीट किया गया है और प्लेटफॉर्म पर इसे 2,800 लाइक मिल चुके हैं।

और खबरों के लिए क्लिक करें 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com