Funny memes in Social Media : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'स्वीट मैगी' से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसके बाद इससे जुड़े मीम्स, जोक्स, वीडियो और जिफ वायरल हो गए. 'स्वीट मैगी' कैसे बनाएं इसे लेकर वीडियो में नुस्खा बताया गया है. इसमें मैगी को पानी के साथ नहीं, बल्कि दूध, गुलाब की पंखुड़ियां और दूसरी सामग्री के साथ प्रयोग में लाने को कहा गया है. वीडियो के लास्ट में मैगी खीर की तरह दिखाई दे रही है. इसके बाद से लगातार मैगी को लेकर लोग कमेंट कर रहें हैं. कोई फनी वीड़ियों शेयर कर रहा है तो कोई फनी मीम पोस्ट कर मजाक उड़ा रहा है. कई ने तो ऐसे सोशल मीड़िया पर ऐसे कमेंट किए हैं जिसे देखकर आप भी लोटपोट हो जाएंगे.
पढ़ें कुछ मजेदार कमेंट जो सोशल मीड़िया यूजर्स ने शेयर की हैं-
Best maggi recipe pic.twitter.com/foOrc0VjoU
— Desi Gooner (@Sahil_Adhikaari) September 12, 2019
एक यूजर ने लिखा, "स्वीट मैगी, इसके बाद क्या नमकीन जलेबी?"
2 मिनट्स नूडल्स के पीछे की कहानी! एक्सपर्ट से जानें आखिर क्यों न खाएं इंस्टेंट नूडल्स
दूसने ट्विटर यूजर ने लिखा, "यहां यह बताया जा रहा है कि प्रत्येक कदम के साथ कैसे मैगी को बर्बाद करें।"
Ab mai 1 mahine tak Maggie nhi kha paungi ????????????
— कृति???? (@Grlwithdimples) September 12, 2019
एक अन्य ने लिखा, "इस वीडियो में एक सामग्री बताना भूल गए, वह है जहर।"
ट्विटर पर गर्ल विद डिंपल्स ने लिखा, "अब मैं एक महीने तक मैगी नहीं खा पाऊंगी।"
Are behena....
— Nazi Fuhrer (@I_Mishraji) September 12, 2019
Sewai banai h isne...
Bas bekari mein video pel diya...
Itna tension mat le.
स्वीट मैगी के इस वीडियो को अभी तक 963 बार रिट्वीट किया गया है और प्लेटफॉर्म पर इसे 2,800 लाइक मिल चुके हैं।
और खबरों के लिए क्लिक करें