विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2024

Lok Sabha Election 2024: अपने प्रत्याशी की जीत का मनाना है जश्न, 10 मिनट और 5 स्टेप में अपने हाथ से फटाफट बनाएं लड्डू

अगर आप भी अपनी पार्टी यानी कि आपने जिस दल या नेता के लिए वोट किया है उसकी जीत की खुशी मनाना चाहते हैं, तो भई टीवी पर चल रही काउंटिंग छोड़ कर बाहर जाने की जरूरत नहीं. हम आपको बता रहे हैं घर पर इस जश्न में मिठास घोलने का तरीका. यानी ऐसी लड्डू बनाने की ऐसी रेसिपी जो आप बस 10 मिनट में बना कर तैयार कर सकते हैं वह भी काउंटिंग देखते देखते. 

Lok Sabha Election 2024: अपने प्रत्याशी की जीत का मनाना है जश्न, 10 मिनट और 5 स्टेप में अपने हाथ से फटाफट बनाएं लड्डू

लोकसभा चुनाव के तमाम एग्जिट पोल के नतीजों में केंद्र में प्रचंड बहुमत से तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने का अनुमान लगे. तो वहीं विपक्षी दलों एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से ही नकार दिया. इस बात का पता चलने में ज्यादा समय नहीं बचा कि इस बार 400 पार होगा या कोई नया आंकडा बनेगा. लेकिन यह तो तय है कि किसी की हार होगी और किसी की जीत. ऐसे में एक किसी एक खेमे में जीत का जश्न मनना भी तय है. हर दल अपने हिसाब से जश्न की तैयारी में जुटा है. तो अगर आप भी अपनी पार्टी यानी कि आपने जिस दल या नेता के लिए वोट किया है उसकी जीत की खुशी मनाना चाहते हैं, तो भई टीवी पर चल रही काउंटिंग छोड़ कर बाहर जाने की जरूरत नहीं.

हम आपको बता रहे हैं घर पर इस जश्न में मिठास घोलने का तरीका. यानी ऐसी लड्डू बनाने की ऐसी रेसिपी जो आप बस 10 मिनट में बना कर तैयार कर सकते हैं वह भी काउंटिंग देखते देखते. 

तो चलिए बनाते हैं 10 मिनट में लड्डू और आपकी पार्टी की जीत का जश्न एक साथ...

लड्डू बनाने के लिए जरूरी सामग्री 

  • चावल का आटा 
  • नारियल पाउडर 
  • पिसी हुई चीनी

10 मिनट में लड्डू कैसे बनाएं 

* पैन में 1 कप चावल का आटा डालकर इसे धीमी आंच पर भून लें. 
* जब चावल का आटा भूरा हो जाए, तो इसमें नारियल पाउडर एड करें और धीमी आंच पर इसे चलाते रहें. 
* अब इसमें तीन चौथाई कप मलाई और पिसी हुई चीनी डालें और धीमी आंच पर तीन-चार मिनट के लिए पकाएं फिर गैस बंद कर दें. 
* इसे 10 मिनट के लिए ढक्कन से ढक कर दें. और फिर से टीवी पर नतीजों को देखें. 
* ठंडा होने पर लोकसभा चुनाव की मतगणना के नतीजे देखते देखते इस मिश्रण के लड्डू तैयार करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: