विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

एंटी-बायोटिक रेसिस्टेंट से लड़ने का नया तरीका ईजाद : अध्ययन

एंटी-बायोटिक रेसिस्टेंट से लड़ने का नया तरीका ईजाद : अध्ययन
न्यूयॉर्क: ड्रग रेसिस्टेंट बैक्टीरिया के खिलाफ लड़ने के लिए लाइट-पावर्ड नैनोथेरेपी का निर्माण किया गया है। ये सुपरबग्स जैसे एंटी-बायोटिक रेसिस्टेंट को असफल करने में मदद करेगी। वैज्ञानिकों के अनुसार, इस विधि में प्रयोग होने वाले लाइट-पावर्ड चिकित्सीय नैनोपार्टिकल्स को क्वांटम डॉट्स भी कहा जाता है। यह डॉट्स मानवों के बालों से 20 हजार गुना छोटे होते हैं। यह उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स में इस्तेमाल होने वाले सेमीकंडक्टर्स के समान लगते हैं।

लेब के वातावरण में यह 92 प्रतिशत दवा प्रतिरोधी जीवाणु कोशिकाओं को नष्ट करने में सक्षम हैं। अमेरिका की कोलोरैडो बाउल्डर यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर और इस अध्ययन के सह-लेखक भारतीय मूल के प्रशांत नागपाल ने बताया कि “इन सेमीकंडक्टर्स के नैनोस्केल के सिकुड़ने से कोशिकाओं में एक विशिष्ट प्रतिक्रिया उत्पन्न की जा सकती है, जो केवल संक्रमित स्थानों को ही टार्गेट करेगी”।

हल्की एक्टिविटी के गुणों की वजह से यह क्वांटम डॉट्स कई विशिष्ट इंफेक्शन के इलाजों में प्रयोग किए जा सकते हैं।

यह शोध पत्रिका 'नेचर मटीरियल्स' में प्रकाशित हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Antibiotics For Superbugs, Antibiotics, Antibiotic Drug, Drugs, ड्रग्स, एंटी-बायोटिक ड्रग, एंटी-बायोटिक, एंटी-बायोटिक सुपरबग्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com