विज्ञापन

एसिडिटी, पेट के कीड़े और पेट फूलने की समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर ने बताया सस्ता किचन में मौजूद उपाय

Laung Ke Fayde: लौंग हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम से रिलेटेड इशूज़ को कंट्रोल करने में मदद करता है. डॉक्टर ने बताया लौंग को इस्तेमाल करने का तीराक.

एसिडिटी, पेट के कीड़े और पेट फूलने की समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर ने बताया सस्ता किचन में मौजूद उपाय
Laung Ke Fayde: सिर्फ 2 लौंग रोज खाएं ग़ायब होंगी पेट से जुड़ी समस्याएं दूर.

Clove For Constipation: लौंग को लवंग कहते हैं. कई लैंग्वेज में इसके अलग-अलग नाम से भी हम जानते हैं. इसे लौंग, लवंग इंग्लिश में इसे क्लोव के नाम से हम जानते हैं. लौंग एक अत्यंत लाभकारी मसाला है जिसका उपयोग खाना पकाने और पारंपरिक चिकित्सा दोनों में किया जाता है. इसमें यूजेनॉल जैसे शक्तिशाली यौगिक पाए जाते हैं, जिनमें मजबूत जीवाणुरोधी, सूजनरोधी और दर्द निवारक गुण होते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

लौंग विटामिन सी, विटामिन के, कैल्शियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज जैसे विटामिन और खनिजों से भी भरपूर है. Dr.Lokendra Gaud बताते हैं कि लौंग ये पोषक तत्व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, हड्डियों को स्वस्थ रखने और चयापचय में सुधार करने में सहायक होते हैं. लौंग पाचन क्रिया में सुधार करती है, दांत दर्द से राहत देती है, सांसों को ताज़ा करती है और संक्रमण से लड़ने में मदद करती है. तो चलिए जानते हैं लौंग कैसे पेट के लिए फायदेमंद है. 

क्या लौंग पेट के लिए फायदेमंद- (Is clove beneficial for the stomach)

Dr.Lokendra Gaud बताते हैं कि लौंग हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम से रिलेटेड इशूज़ को कंट्रोल करने में मदद करता है. आप यह समझिए आपका पेट बहुत ज्यादा खराब रहता है. आपने एक दो रोटी खाई हुई है या कुछ भी हल्का-फुल्का खाया हुआ है और आपका पेट बाहर निकल गया. आपका पेट बहुत ज्यादा फूल रहा है. अफराद चल रहा है. बहुत ज्यादा खट्टी डकारें आ रही हैं. बहुत ज्यादा गैस बन रहा है. बहुत ज्यादा पेट फूल रहा है. ऐसी कंडीशन में अगर आप लौंग का सही तरीके से उपयोग करें तो आप कई सारी प्रॉब्लम को स्पेशली डाइजेस्टिव सिस्टम से संबंधित जैसे जलन होना, एसिडिटी होना, गैस बहुत ज्यादा बनना, कब्ज रहना, पेट में कीड़े होना. कई लोग ऐसे होंगे जिनको पेट में कीड़े हैं लेकिन, उनको समझ में ही नहीं आता. उनको पता ही नहीं है कि उनके पेट में कीड़े हैं. उनको बहुत ज्यादा जब दिक्कतें बढ़ जाती हैं, समस्याएं बढ़ जाती हैं तब जाके डॉक्टर को दिखाते हैं तब पता लगता है कि हमें पेट में कोई प्रॉब्लम है, कोई इंफेक्शन है. ये जो समस्या है, इसे लौंग बहुत बेहतरीन तरीके से कंट्रोल करता है.

कैसे करें लौंग का सेवन- (How To Consume Clove)

आप लौंग के पानी का सेवन कर सकते हैं. या चबाकर खा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Rice vs Wheat: चावल या गेहूं कौन है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद और कौन हानिकारक, जानें क्या कहता है आयुर्वेद

World Health Day पर Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com