विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2023

Kiara Advani's की यह है पसंदीदा ड्रिंक, इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर-Photo देखें

Kiara Advani Latest Instagram Story: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी पसंदीदा कश्मीरी ड्रिंक की एक वीडियो शेयर की है. 

Kiara Advani's की यह है पसंदीदा ड्रिंक, इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर-Photo देखें
Kiara Advani's की यह है पसंदीदा ड्रिंक, इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर-Photo देखें
नई दिल्ली:

Kiara Advani Latest Instagram Story: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी कुछ समय से खबरों में हैं. हाल ही में उनकी शादी हुई है. बॉलीवुड की इस खूबसूरत हसीना की शादी बॉलीलवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) से हुई है. हाल ही में कियारा ने अपने पसंदीदा ड्रिंक्स की वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है. अभिनेत्री ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने फेवरेट ड्रिंक्स (Favourite Drink) के बारे में बताया है. यह ड्रिंक्स कश्मीर से है. कश्मीरी कहवा (Kashmiri kahwa), कश्मीर का पापुलर ड्रिंक है जिसे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक द्वारा खूब पसंद किया जाता है. बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा का भी यह फेवरेट डिंक है. हाल ही में, उन्हें कश्मीर में शूटिंग के दौरान ताज़े बने कहवा के प्याले का आनंद लेते हुए देखा गया.

Summer Drinks: गर्मी में तरोताजा रहना हैं तो पिएं ये 5 नेचुरल और देसी समर ड्रिंक्स, एक्सपर्ट से जानिए Summer Drinks के फायदे

कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक कप कहवा का आनंद लेते हुए एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियों में उन्होंने कुछ कहे बिना, केवल अपने चेहरे के भाव, चाय और इमोजी जोड़ा है. वीडियो में 'आज मेरा जी करदा' गाना भी जोड़ा है. 

cc99icag

Mumbai के ऑटो ड्राइवर ने किया ऐसा काम, यूजर्स बोलें बड़ा दिलवाला...नंबर मिलेगा क्या!

कियारा खाने की शौकीन है और वह आए दिन अपने प्रशंसकों को अपने खाने के बारे बताती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने छोले-भटुरे की प्लेट वाली एक तस्वीर साझा की थी. तस्वीर के बैकग्राउंड में कश्मीर का सुंदर नजारा था. स्टोरी में उन्होंने पहलगाम, कश्मीर टैग किया था. 

Punjabi-Style Omelette: अब ऑमलेट में लगा पंजाबी तड़का, स्वाद चखना है तो पहुंच जाएं पुरानी दिल्ली

बता दें कि कहवा, कश्मीर का पारंपरिक ड्रिंक है, जिसे कश्मीर लोग शरीर को गर्म और हेल्दी रखने के लिए पीते हैं. यह इम्यूनिटी को बूस्ट भी करता है. कहवा कश्मीरी हरी चाय की पत्तियों, मेवों, केसर और साबुत मसालों के मिश्रण से बनाया जाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com