विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2023

करिश्मा कपूर ने खास तरीके से सेलीब्रेट किया गणेश चतुर्थी का त्योहार, खाना देख आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

करिश्मा कपूर के गणेश चतुर्थी के सेलीब्रेशन में खाने की चीजों को देख कर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी. यहां देखें उन्होंने क्या-क्या खाया.

करिश्मा कपूर ने खास तरीके से सेलीब्रेट किया गणेश चतुर्थी का त्योहार, खाना देख आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी
करिश्मा कपूर ने गणेश चतुर्थी सेलीब्रेशन की तस्वीरें शेयर की.
Photo Credit: Instagram/ @therealkarismakapoor

जब भी किसी फेस्टिवल की बात आती है तो कपूर फैमिली भला पीछे कैसे रह सकता है. बी-टाउन की मशहूर कपूरों में से करिश्मा कपूर खाने की बेहद शौकीन हैं. अब जब गणेश उत्सव चल रहा है तो ऐसे में भला करिश्मा कपूर पीछे कैसे रह सकती है. अब आप जानेंगे कि आखिर हमको ये सब कैसे पता? तो हम आपको बता दें कि उनकी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट से हमे इस बारे में पता लगा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया हैं,  जिसमें वो अपनी चाची रीमा जैन और चचेरे भाई आदर जैन के साथ इंडियन लुक में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उनके इस सेलीब्रेशन में मौजूद खाने ने हमारा ध्यान खींचा है. 

यह भी पढ़ें: Ganesh Visarjan 2023: गणेश विसर्जन पर बप्पा के लिए बनाएं ये खास डिश, अपनों को भेजें ये खास संदेश

एक फोटो में, भगवान गणेश की पसंदीदा मिठाई मोदक से भरी एक प्लेट को एक पत्ते के शेप की ट्रे पर खूबसूरती से परोसा गया था. इसके बाद हम कई लजीज व्यंजनों से भरी एक मेज देख सकते हैं. जिसमें इडली, गुझिया, समोसा, ढोकला समेत कई तरह के टेस्टी स्नैक्स शामिल थे. करिश्मा कपूर ने अपनी गणेश चतुर्थी की पोस्ट पर एक कैप्शन दिया जिसमें लिखा था, "चूड़ियाँ, बिंदी और फेस्टिवल मुझे बहुत पसंद हैं."

यहां देखें पोस्ट:

करिश्मा और करीना कपूर सिस्टर गोल्स हैं. बता दें कि कुछ हफ्ते पहले, दोनों ने एक साथ बाहर लंच किया था. जिसको करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए शेयर किया था. करिश्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें हम होल वीट चॉकलेट कपकेक, ब्लैकबेरी फ्रॉस्टिंग के साथ एक छाछ कपकेक और ब्राउन शुगर बादाम मेरिंग्यू देखें जा सकते थे. उन्होंने इन सभी स्वादिष्ट व्यंजनों को एक गरमागरम कप कॉफी के साथ जोड़ा. पूरी स्टोरी के लिए यहां क्लिक करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com