ईशा अंबानी और आनंद पीरामल (Isha Ambani-Anand Piramal Wedding) की शादी के विवाह-पूर्व समारोहों की शुरुआत हो गई है और दोनों के परिवारों ने उदयपुर में शुक्रवार से 5,100 लोगों को खाना खिलाने के लिए विशेष चार दिन की 'अन्न सेवा' शुरू की है, जिसमें ज्यादातर दिव्यांग लोग हैं. परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी. ईशा और आनंद की सगाई इसी साल हुई थी. सितम्बर में इटली के लेक कोमो में दोनों की सगाई हुई. इसी लेक कोमो पर हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone and Ranveer Singh) ने भी शादी की.
ईशा अंबानी और आनंदर पीरामल की शादी से पहले किए गए अन्न सेवा का महत्व - Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: The Significance Of Anna Seva Event
न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार ईशा और पीरामल की शादी के लिए उदयपुर शहर के लोगों का आर्शिवाद लेने के उद्देश्य से इस अन्न सेवा का आयोजन किया गया. यह सेवा दोनों परिवारों ने मिलकर की है. 5,100 लोगों को खाना खिलाने के लिए विशेष चार दिन की 'अन्न सेवा' शुरू की गई. इनमें ज्यादातर दिव्यांग लोग हैं.
Nutrition In Olive Oil: गजब के हेल्थ बेनिफिट देता है ऑलिव ऑयल
Best Cooking Oils: कौन सा तेल है आपकी सेहत के लिए अच्छा, 10 बेस्ट कुकिंग ऑयल
इन लोगों को 10 दिसंबर तक रोजाना तीन वक्त का खाना खिलाया जाएगा, जबकि शादी से जुड़े अन्य समारोह का आयोजन शनिवार और रविवार को होगा. गौरतलब है कि इस इस खास अन्न सेवा से पहले आंबानी परिवार ने डांडिया फेस्ट भी मुम्बई में आयोजित किया था. उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता और अजय पीरामल और उनकी पत्नी स्वाति के साथ ईशा और आनंद शनिवार को राज्य के उदयपुर स्थित नारायण सेवा संस्थान में अन्न सेवा समारोह में मौजूद थे. वे लोगों को खाना परोस रहे थे और उनसे बातचीत कर रहे थे. ईशा अंबानी की शादी के लिए इस खास अन्न सेवा से पहले आंबानी परिवार ने डांडिया फेस्ट भी मुम्बई में आयोजित किया था.
अंबानी विवाह समारोह से पहले अन्न सेवा की खास तस्वीरें देखें - Take a look at pictures from Isha Ambani's pre-wedding Anna Seva event:
विशेष उत्सव के दौरान 'स्वदेश बाजार' में देश भर से खासतौर से चुनी हुई 108 पारंपरिक भारतीय हस्तकला की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. अक्टूबर के अंत में घोषणा की गई थी कि अंबानी और पीरामल व्यापारी घराने के उत्तराधिकारी ईशा और आनंद भारतीय परंपराओं, रिवाजों और संस्कृति के मुताबिक अंबानी परिवार के मुंबई निवास पर शादी करेंगे.(इनपुट आईएएनएस)
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं