Pineapple Recipe For Summer: गर्मियों के मौसम में हेल्दी और पानी वाली चीजों को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है. इस मौसम के बारे में सोचते ही सबसे पहली चीज जो हमारे दिमाग में आती है वह है कलरफुल फ्रूट. इस मौसम में आम, तरबूज, खरबूज, बेल, कोकम, प्लम जैसे कई मौसमी फल आपको आसानी से मिल जाएंगे. पाइनएप्पल गर्मियों में मिलने वाला एक स्वादिष्ट रसदार फल है. इसे हिंदी में अनानास भी कहा जाता है. इससे कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. तो चलिए जानते हैं एक ऐसी ही रेसिपी के बारे में.
अनानास के पोषक तत्व और फायदे- (Health Benefits Of Pineapple)
अनानास में विटामिन सी, विटामिन बी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, कॉपर, मैंगनीज और फोलेट जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. इस फल के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. गर्मियों के मौसम में इस फल का सेवन करने से पानी की कमी को दूर करने में भी मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- बाहर निकले पेट को करना है अंदर तो इन 3 हरी चीजों को डाइट में करें शामिल, तेजी से घटेगा वजन
कैसे बनाएं अनानास की चटनी- (How To Make Pineapple Chutney Recipe)
भारतीय खाने में चटनी और अचार को खूब शामिल किया जाता है. चटनी किसी भी खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करती है. भारत में आपको कई तरह की चटनी रेसिपीज मिल जाएंगी. हर राज्य और क्षेत्र में इसकी रेसिपी में आपको फर्क मिलेगा. अगर आप भी टमाटर, आम की चटनी खाकर बोर हो गए हैं तो आप अनानास की चटनी को ट्राई कर सकते हैं. इस मीठी और तीखी चटनी को आप अनानास, सिरका और दालचीनी को एक साथ मिलाकर तैयार कर सकते हैं. इसे आप खाने के साथ या फिर पकौड़े और अन्य किसी स्नैक्स के साथ भी खा सकते हैं. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
Health Benefits of Bananas: एक दिन में कितने केले खाने चाहिए? केला खाने के फायदे
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं