विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2022

Oreo Mug Cake: माइक्रोवेव में सिर्फ एक मिनट के अंदर कैसे बनाएं स्वादिष्ट मग केक- Recipe Inside

ओरियो बिस्कुट केक की खास बात यह की मग के अंदर माइक्रोवेव में सिर्फ एक मिनट में बनाया जा सकता है.

Oreo Mug Cake: माइक्रोवेव में सिर्फ एक मिनट के अंदर कैसे बनाएं स्वादिष्ट मग केक- Recipe Inside

भारतीयों के बारे में एक बात काफी लोकप्रिय की वह मीठा खाने के काफी शौकीन होते हैं. इसलिए कोई भी मौका क्यों न हो, उसमें मीठा जरूर शामिल होता है. मीठे की बात हो रही है तो केक को कैसा भूला जा सकता है. आजकल बर्थडे से लेकर शादी तक सेलिब्रेशन में एक शानदार केक हमेशा देखने को मिलता है. क्या आप भी उनमें से एक हैं जिनके मुंह में केक को देखकर पानी आ जाता है, या फिर ​कभी कभी अचानक केक खाने की क्रेविंग होने लगती है तो हम आपके कुछ ही मिनटों में तैयार होने वाली बेहतरीन केक की रेसिपी लेकर आए है जिसे ओरियो बिस्कुट केक से बनाया गया है.

अगर आप भी वड़ा पाव खाने के शौकीन तो इन शानदार रेसिपीज को करें ट्राई

dga5c5bg

ओरियो बिस्कुट केक की खास बात यह की मग के अंदर माइक्रोवेव में सिर्फ एक मिनट में बनाया जा सकता है. इसके अलावा इस मग केक को बनाने के लिए सामग्री की लंबी लिस्ट भी नहीं चाहिए. सिर्फ कुछ ओरियो बिस्कुट, दूध, चॉको चिप्स और थोड़े से तेल की जरूरत होेती है. इन सभी चीजों को मिलाकर एक मिनट के लिए माइक्रोवेव करना है और आपकी क्रेविंग को शांत करने के लिए एक मजेदार मग केक रेडी हो जाएगा. तो देर किस बात की ​चलिए जानते हैं इस क्विक एंड इजी मग केक की रेसिपी:

कैसे बनाएं ओरियो मग केक | ओरियो मग केक रेसिपी:

एक बड़े मग में 4 से 5 ओरियो बिस्कुट को तोड़कर डाल लें.  दूध, एक छोटा चम्मच तेल और बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इसे फोर्क की मदद से मिलाएं जिससे बैटर में गुठलियां न रहे. चॉकलेट चिप्स डाले और हल्के हाथ से मिला लें. अब इस मग को एक मिनट के माइक्रोवेव में रखें आपका ओरियो मग केक तैयार है. थोड़ा ठंडा होने पर इसका मजा लें.

ओरियो मग केक की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

अगर आप बिस्कुट केक से हटकर कुछ अलग ट्राई करना तो आप हमारी चॉकलेट मग केक रेसिपी भी ट्राई कर सकते हैं.

प्रोटीन से भरपूर ब्रेकफास्ट के लिए बनाएं स्वादिष्ट काला चना मिसा पराठा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Oreo Mug Cake, Oreo Mug Cake Recipe, Oreo Mug Cake Recipe In Hindi, Mug Cake Recipe, ओरियो बिस्कुट केक, ओरियो मग केक रेसिपी, मग केक रेसिपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com