विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2022

इलेक्ट्रिक केटल में कैसे मिनटों में बनाएं स्वादिष्ट चीज साॅस पास्ता, यहां देखें

आज हम आपके लिए ऐसा ही क्रिएटिव आइडिया लेकर आए है जिसे शायद होस्टल में रहने वालों ने ही ट्राई किया होगा.

इलेक्ट्रिक केटल में कैसे मिनटों में बनाएं स्वादिष्ट चीज साॅस पास्ता, यहां देखें
  • पंकज भदौरिया ने भी इलेक्ट्रिक केटल के उपयोग की एक सीरिज की शुरूआत कि है
  • इलेक्ट्रिक केटल में चीज साॅस पास्ता की बेहतरीन रेसिपी को तैयार किया है.
  • केटल में तैयार यह चीज साॅस पास्ता मिनटों में तैयार हो जाता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

क्या आप कभी अकेले रहते है ऐसी स्थिति में  हमें यकीन है कि कई बार आप खाना बनाना नहीं चाहते, और लगातार बाहर से खाना मंगवाना एक समय के बाद बजट से बाहर हो सकता है. इसलिए ऐसे समय में आपमें से बहुत लोग होंगे जो कुछ क्रिएटिव करने के बारे में सोचते होंगे और कम सामग्री के साथ भी सिर्फ कुछ ही मिनटों में अपने लिए एक बढ़िया भोजन तैयार कर लेते हैं. आज हम आपके लिए ऐसा ही क्रिएटिव आइडिया लेकर आए है जिसे शायद होस्टल में रहने वालों ने ही ट्राई किया होगा. अगर आप होस्टल में रह चुके हैं तो आपने कई बार इलेक्ट्रिक केटल में इंस्टेट नूडल्स या अंडे उबालकर जरूर खाएं होंगे. लेकिन क्या आपको मालूम है इस इलेक्ट्रिक केटल का इस्तेमाल आप अन्य कई व्यंजन बनाने के लिए भी कर सकते हैं, जिसमें ओट्स, स्टीम राइस और सूप रेसिपीज शामिल हैं.

एक स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट के लिए घर पर कैसे बनाएं पनीर डोसा-Recipe Video Inside

वहीं मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने भी इलेक्ट्रिक केटल के उपयोग की एक सीरिज की शुरूआत कि है जिसमें आप इस केटल के अदंर क्या क्या बना सकते हैं. अपनी इसी सीरिज के तहत उन्होंने इलेक्ट्रिक केटल में चीज साॅस पास्ता की बेहतरीन रेसिपी को तैयार किया है. केटल में तैयार यह चीज साॅस पास्ता मिनटों में तैयार हो जाता है और दिखने में भी काफी स्वादिष्ट लग रहा है. इस पास्ता रेसिपी को आप मैक एंड चीज भी कह सकते हैं. तो बिना किसी देरी के आप चलिए जानते हैं इसकी रेसिपीः

1. सबसे पहले एक केटल में पास्ता लें, इसमें जरूरत के हिसाब से पानी डालें और इसमें उबलने दें.

2. पास्ता उबल जाए तो इसका पानी निकाल लें.

3. अब इसमें कालीमिर्च, नमक, मक्खन और एक चीज स्लाइस डालकर अच्छे मिला लें. इस पास्ता को 3 से 4 मिनट बिना ढक्कन लगाएं पकाएं.

4. एक सर्विंग बाउल में निकालें, इस पर चिली फलेक्स और ओरिगैनो छिड़कर इस मजा लें.

यहां देखें वीडियोः

है ना कितने कमाल का तरीका तो अगली बार आपका मन चीजी पास्ता खाने का करें तो अब आपको गैसे जलाने की जरूरत नहीं है, बस अपनी केटल निकालें और अपना पसंदीदा पास्ता तैयार करें.

हैप्पी कुकिंग !

इस वायरल हैक में देखें कि 30 सेकेंड या उससे भी कम समय में प्याज कैसे काटें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com