विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2025

अलाना पांडे ने अपने ब्रंच को किस तरह से बनाया खूबसूरत, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में अलाना पांडे ने हमें अपनी सेलीब्रेशन की कुछ झलकियां दिखाई, जिसमें परोसा गया खाना वाकई मुंह में पानी ला देने वाला था.

अलाना पांडे ने अपने ब्रंच को किस तरह से बनाया खूबसूरत, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी
अलाना पांडे ने शेयर की अपने ब्रंच की एक झलक.
Photo Credit: Instagram/Alanna Panday

अनन्या पांडे की चचेरी बहन, अलाना पांडे, और उनके पति, इवोर मैक्रे ने दो साल की शादी का सेलीब्रेशन किया और यह बहुत ही शानदार था इसमें कोई शक नही है. इस कपल ने 16 मार्च को एक फ्लॉवर-थीम वाले ब्रंच की मेजबानी की, इस सेलीब्रेशन को करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मनाया गया. इस सेलीब्रेशन की सजावट तो देखते ही बनती थी. अलाना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें इस सेलीब्रेशन की झलक दिखाई गई. वीडियो की शुरुआत अलाना द्वारा ब्रंच के लिए अपने विजन को समझाने के साथ होती है, जिसमें नेचुल फूलों थे जो नरम पेस्टल टोन के थे. अंगूर और कटे हुए संतरे को बहुत ही क्रिएटिव तरीके से फूलों के बीच में रखा गया था.

खाने के बारे में बात करते हुए, हमने एक दो-टॉयर सर्विंग स्टैंड देखा, जिसमें फूल-थीम वाले कपकेक, एक फ्लोरल केक और शॉर्टब्रेड कुकीज भरे हुए थे, जिन्हें खाए जा सकने वाले फूलों और स्प्रिंकल्स से सजाया गया था. इतना ही नहीं, अलाना ने अपने मेहमानों को एक सब्जी या दाल-बेस्ड डिश भी सर्व की, जिसे स्प्राउट्स, कटी हुई सब्जियों और एक मलाईदार सॉस से सजाया गया था. गार्लिक ब्रेड की एक प्लेट थी, जिस पर ग्रेट किया हुआ चीज और हर्ब्स भी शामिल थें और साथ ही हरी सलाद की एक सर्विंग भी थी, जिसमें लेट्यूस, संभवतः कुछ पनीर और दूसरी भी कई चीजें शामिल थी.

टेबल सेटिंग गुलाबी और सफेद रंगों का एक शानदार मिश्रण थी, जिसे एक सफेद टेबल क्लोथ और हर प्लेस सेटिंग पर गुलाबी और सफेद प्लेटों से सजाया गया था. कुल मिलाइस इस फंक्शन में ना सिर्फ स्वादिष्ट खाना था बल्कि इस स्वादिष्ट खाने को और भी खूबसूरत दिखाने के लिए इसकी सजावट भी बहुत जोरदार की गई थी. खाने की बात करें तो उसको जिस तरह से सर्व किया गया था और डेकोरेट किया गया था उसे देखकर मुंह में पानी आना तो लाजमी ही है. 

Take a look:

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com