विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2020

Home Remedies: कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Home Remedies: शरीर में दो प्रकार के कोलेस्ट्रॉल होते हैं-एचडीएल अच्छा कोलेस्ट्रॉल और एलडीएल बुरा कोलेस्ट्रॉल. एचडीएल यानी अच्छा कोलेस्ट्रॉल काफी हलका होता है, बुरा कोलेस्ट्रॉल यानी एलडीएल ज्यादा चिपचिपा और गाढा होता है. जो खून के बहाव में रूकावट पैदा करने का काम कर सकता है.

Home Remedies: कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
कोलेस्ट्रॉल हार्ट ब्लड प्रेशर जैसी कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए खतरा बन सकता है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ओट्स बुरे कोलेस्ट्रॉल को बनने से रोकने का काम कर सकता है.
नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
ऑलिव ऑयल को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है.

Home Remedies: कोलेस्ट्रॉल वसा या नरम मोम जैसा पदार्थ होता है, जो शरीर की हर कोशिका में मौजूद होता है, यानि कोलेस्ट्रॉल एक तरह का वसायुक्त तत्व है, जिसका उत्पादन लिवर करता है. यह कोशिकाओं की दीवारों, नर्वस सिस्टम के सुरक्षा कवच और हॉर्मोस के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है. यह प्रोटीन के साथ मिलकर लिपोप्रोटीन बनाता है, जो फैट को खून में घुलने से रोकने का काम कर सकता है. शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं-एचडीएल अच्छा कोलेस्ट्रॉल और एलडीएल बुरा कोलेस्ट्रॉल. एचडीएल यानी अच्छा कोलेस्ट्रॉल काफी हलका होता है, और यह ब्लड वेसेल्स में जमे फैट को अपने साथ बहा ले जाता है. बुरा कोलेस्ट्रॉल यानी एलडीएल ज्यादा चिपचिपा और गाढा होता है. जो खून के बहाव में रूकावट पैदा करने का काम कर सकता है, जो हार्ट ब्लड प्रेशर जैसी कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए खतरा बन सकता है. तो चलिए आज हम आपको कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने वाले फूड्स के बारे में बताते हैं.

कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मददगार हैं ये 5 फूड्सः

दिवाली पर इस बार घर ट्राई करें महाराष्ट्रीयन मटर करांजी की यह स्वादिष्ट रेसिपी, देखें वीडियो

bnnng4n

एलडीएल ज्यादा चिपचिपा और गाढा होता है.

1. लहसुनः

लहसुन सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि ये सेहत के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है. लहसुन की दो कलियां छीलकर खाना सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाती हैं. लहसुन में कई ऐसे एंजाइम्स पाए जाते हैं, जो एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं. 

2. ड्राई फ्रूट्सः

ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, अखरोट और पिस्ता ये बुरे कोलेस्ट्रॉल को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करने का काम करते हैं. ड्राई फ्रूट्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइबर के गुण पाए जाते हैं.

नाश्ते में साधारण पूरी खा कर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ये पालक पूरी फ़ूड वीडियो के लिए NDTV ज़ायका सब्सक्राइब करें

3. ओट्सः

ओट्स बुरे कोलेस्ट्रॉल को बनने से रोकने का काम कर सकता है. ओट्स में मौजूद बीटा ग्लूकॉन नामक गाढा चिपचिपा तत्व हमारी आंतों की सफाई करते हुए कब्ज की भी समस्या को दूर करने में मददगार माना जाता है. 

4. नींबूः

नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. नींबू इंफेक्शन और इम्यूनिटी के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए भी जाना जाता है. नींबू बुरे कोलेस्ट्रॉल को पाचन तंत्र के जरिये शरीर से बाहर निकालने का काम कर सकता है.

5. ऑलिव ऑयलः

ऑलिव ऑयल कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने का काम कर सकता है. इसमें मौजूद मोनो अनसैचुरेटेड फैट कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. ऑलिव ऑयल को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Barley Water: हेल्थ के लिए फायदेमंद है जौ का पानी, जानें ये चार चमत्कारी लाभ!

Air Pollution Diet: प्रदूषण से बचने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें, ये 6 बेहतरीन फूड्स

Healthy Winter Diet: सर्दी के मौसम में हेल्दी रहने के लिए डाइट में शामिल करें, ये 6 सुपरहेल्दी फूड्स

Diwali 2020: मीठा खाने के हैं शौकिन, तो इस दिवाली बनाएं गिल्ट फ्री टेस्टी लड्डू

Diwali 2020: इन सात बेहतरीन रेसिपीज को इस दिवाली बनाकर अपने मेहमानों को करें इम्प्रेस

Diabetes Management: डायबिटिज डाइट में शामिल करें काले चने से बना यह बेहतरीन सूप

Benefits Of Onions: कच्चे प्याज के फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप, जानें ये 5 शानदार लाभ!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: