
When is Holi in 2019, 6 Delectable Thandai Recipes For Holi: होली कब है? अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि होली का त्योहार बस आने ही वाला है. भारत त्योहारों का देश है और होली एक ऐसा पर्व है जिसे बेहद ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस बार 20 मार्च 2019 को होली का त्योहार मनाया जाएगा यानी छोटी होली (Choti Holi) है और 21 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा यानी बड़ी होली (Badi Holi) मनाई जाएगी. होलिका दहन (Holika Dahan 2019) के दिन पवित्र अग्नि जलाई जाती है जो बुराई पर अच्छाई की जीत का संकेत है. होली वसंत ऋतु के आने और सर्दियों के जाने का प्रतीक है. अगर आप सोच रहे हैं कि हर साल कब मनाई जाती है होली, तो यह शुभ दिन फाल्गुन महीने में पूर्णिमा से पहले पड़ता है. भारत त्योहारों का देश है बसंत पंचमी (Basant Panchami) और शिवरात्रि (Shivratri) मनाने के बाद लोगों ने अब होली मनाने (Holi Preparation) की तैयारियां शुरू कर दी हैं जोकि अब सिर्फ कुछ ही दिन दूर है.
होली का त्योहार (Holi festival) खूब मौज मस्ती से भरा त्योहार है. रंगों का यह त्योहार (Festival of Colours) प्यार और सोहादृ का भी संदेश देता है. होली कब है (Holi kab hai) इस बात का तो आप जवाब पा ही चुके हैं. होली 2019 में तो व्हट्एप, फेसबुक और इंस्टाग्राम होली की शुभकामनाएं देने के नए प्लेटफार्म बने हुए हैं. सभी एक दूसरे को मैसेज, विशेज भेजते हैं. कुछ लोग होली की रंगीन तस्वीर (Holi images) भी साझा करते हैं. होली के मौके पर होली के गाने (Holi ke gane) खूब चलाए जाते हैं. होली के गानों (Holi song) में भोजपुरी होली के गाने और हिंदी होली के गाने खूब पसंद किए जाते हैं.
यहां है 6 स्वादिष्ट और आसान होली स्पेशल ठंडाई रेसिपी | 6 Best Holi Recipes | Easy Holi Recipes in Hindi
होली पर कैसे बनाएं होममेड ठंडाई रेसिपी | Homemade Thandai Holi Recipe
दूध, बादाम, पिस्ता, खसखस और मसालों से तैयार की गई ठंडाई को पीने के बाद आप काफी तरोताजा महसूस करते हैं. इस मजेदार पेय पदार्थ को पीने के बाद आप इसे दोबारा पीना चाहेंगे.

ठंडाई को पीने के बाद आप काफी तरोताजा महसूस करते हैं.
होली स्पेशल आइस टी ठंडाई | Holi Special Ice Tea Thandai Recipe
जिन लोगों को आइस टी पसंद हैं उन्हें यह अल्टीमेट ड्रिंक बेहद ही पसंद आएगा. फेस्टिव सीज़न के लिए एक बेहतरीन ड्रिंक है जिसे बादाम, असम टी, खसखस, सौंफ और इलाइची डालकर तैयार किया जाता है. होली स्पेशल आइस टी ठंडाई पीने के बाद आप काफी फ्रेश फील करेंगे.

फेस्टिव सीज़न के लिए एक बेहतरीन ड्रिंक है
होली स्पेशल बादाम मिल्क ठंडाई | Holi Special Badam Milk Recipe
होली में खेलने, नाचने और गाने के बाद आपको एनर्जी की जरूरत होगी जो आपको बादाम मिल्क ठंडाई पीने से मिल सकेगी. इस रिफ्रेशिंग ड्रिंक को बादाम और कुछ खुशबूदार मसालों से बनाया जाता है.

इस रिफ्रेशिंग ड्रिंक को बादाम और कुछ खुशबूदार मसालों से बनाया जाता है.
होली स्पेशल अमरूद की ठंडाई | Holi Special Amrood ki Thandai Recipe
यह ठंडाई उन लोगों के लिए जिन्हें अमरूद काफी पसंद है. खुशबूदार मसाले और नट्स और अमरूद के फ्लेवर के साथ तैयार की गई अमरूद ठंडाई इस बार होली पर ट्राई करें.

यह ठंडाई उन लोगों के लिए जिन्हें अमरूद काफी पसंद है.
होली स्पेशल सोया ठंडाई | Holi Special Soya Thandai Recipe
सोया मिल्क को ठंडाई के मसाले डालकर उबाला जाता है और इसमें इलाइची, सौंफ, ड्राई फ्रट्स डालकर ये बेहतरीन ड्रिंक तैयार की जाती है.

सोया मिल्क को ठंडाई के मसाले डालकर उबाला जाता है.
होली स्पेशल ठंडाई फिरनी | Holi Special Thandai Firni Recipe
क्या होता है जब एक मजेदार डिज़र्ट एक ड्रिंक साथ मिलता है? इन दोनों को मिलाकर तैयार की गई ठंडाई फिरनी वाकई बहुत स्वादिष्ट लगती है. दूध, नट्स, बादाम, पिस्ता और काजू जैसी सामग्री झटपट तैयार होने वाली इस ठंडाई का स्वाद और भी बढ़ा देते हैं.

दूध, नट्स, बादाम, पिस्ता और काजू जैसी सामग्री झटपट तैयार होने वाली इस ठंडाई का स्वाद और भी बढ़ा देते हैं.
Happy Holi 2019!
और खबरों के लिए क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-
Kadi Patta For Diabetes: करी पत्ता करेगा ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल, जानें कैसे
Diabetes Management: सर्दियों में ये 5 चीजें कम करेंगी ब्लड शुगल लेवल, कंट्रोल होगी डायबिटीज
Diabetes: ये तीन चीजें करेंगी ब्लड शुगर लेवल को कम, यहां है आयुर्वेदिक नुस्खे...
Diabetes: ये 3 ड्राई फ्रूट करेंगे ब्लड शुगर लेवल को नेचुरली कंट्रोल
Plant-Based Diabetes Superfoods: डाइट में करें ये बदलाव और संतुलित करें Blood Sugar Levels
Diabetes Management: डायबिटीज है? तो आपके किचन में हर वक्त होनी चाहिए ये 5 चीजें...
Diabetes Management: कंट्रोल होगा ब्लड शुगर और डायबिटीज, जानें लहसुन के फायदे
Tulsi Leaves For Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में कैसे काम आती है तुलसी...
Manage High Blood Pressure: क्या हाई बीपी को ठीक करने में मददगार है दही या योगर्ट?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं