
High-Protein Diet: अगर आपका मन हल्का खाना खाने का कर रहा है तो एक कटोरी सलाद खाना कोई बुरा विचार नहीं है. यह ताजा और पोषक तत्वों से भरपूर हो तो आपको और चाहिए ही क्या. सलाद बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक खाद्य पदार्थ है जिसे आप अपने रोजाना के खाने में सर्व कर सकते हैं. सलाद में बहुत तरह के शुद्ध फल और सब्ज़िया होती है जो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकती है. अगर हम फाइबर युक्त सलाद खाते हैं तो हमारा इम्यून सिस्टम हेल्दी हो सकता है साथ ही हम मोटापे को भी कम कर सकते हैं. रोजाना अपने आहार में सलाद का इस्तेमाल करना एक बहुत ही अच्छी आदत है. गोभी और चना दाल का सलाद स्वादिष्ट, पौष्टिकता से भरपूर तो है साथ ही तैयार करने में भी आसान है! पत्तागोभी एक सुपर हेल्दी सब्जी है जिसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है और एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर मात्रा में होते हैं. चना दाल प्रोटीन से भरपूर है, ब्लड प्रेशर को बेहतर बनाने, कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार और मधुमेह (Diebeties) के रोगियों के लिए फायदेमंद माना जाता है.
Weight Loss Diet: जानें ऑलिव ऑयल से सलाद बनाने के 5 तरीके, लें हेल्दी खाने का मजा
1. गोभी और चना दाल सलाद | Cabbage And Chana Dal Salad
गोभी और चना दाल सलाद की रेसिपी फूड व्लॉगर मंजुला जैन ने अपने यूट्यूब चैनल मंजुला के किचन पर शेयर की है. इस रेसिपी में कटे हुए गोभी, गाजर, खीरा, टमाटर और पुदीने की पत्तियों को एक कटोरे में भिगोए हुए चना दाल के साथ मिलाया जाता है. इसमें अदरक का रस, सिरका, जैतून का तेल, काली मिर्च, नींबू का रस, नमक और चीनी मिलाई जाती है. यह सलाद हेल्दी, मीठा, ताज़ा है जिसे आप किसी भी खाने के साथ खा सकते हैं.
High Protein Diet: मसूर दाल के सलाद से कैसे घटाएं वजन, जानें डाइट में कैसे करें शामिल
2. हरे चने की चाट | Hare Chane Ki Chaat
यहां अल्पा के यूट्यूब चैनल समथिंग कुकिंग विद अल्पा की एक रेसिपी है. इस रेसिपी में चना, प्याज, टमाटर, मसाले, नमक, मिर्च, चूना और धनिया के साथ बनाया जाता है. अनचाही भूख के दौरान इस सलाद को खाया जा सकता है.
Weight Loss Diet: नापसंद आने वालों को भी पसंद आएगा पपीते से बना यह सलाद
3. कॉर्न भेल | Corn Bhel
यहां कॉर्न, खीरा, प्याज, अनार और कई सारे मसालों के साथ बनाई गई स्वादिष्ट कॉर्न भेल रेसिपी है. यह रेसिपी शेफ अनन्या बनर्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की है.
Healthy Diet: क्विनोआ से बनने वाले इन 3 हाई प्रोटीन सैलेड को अपनी डाइट में शामिल करें
इन हेल्दी सलाद को आप किसी भी मौसम में किसी भी खाने के साथ ट्राई कर सकते हैं.
Healthy Diet: कॉर्न से इस तरह बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी सैलेड
और खबरों के लिए क्लिक करें
Best Salad Recipes: 10 सलाद बनाने के तरीके
Weight Loss Diet: यह प्रोटीनयुक्त चिकन सैलेड वजन घटाने के लिए है एकदम परफेक्ट
जानिए चने से होने वाले फायदों के बारे में, इस तरह आहार में करें शामिल
भिंडी खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें भिंडी दो प्याजा की यह स्वादिष्ट रेसिपी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं