Kishmish Ke Pani Ke Fayde: किशमिश सबसे पोषक ड्राई फ्रूट्स में से एक है. रोजाना एक मुठ्ठी ड्राई फ्रूट्स खाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इनमें पाए जाने वाले गुण शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. और किशमिश उन्हीं ड्राई फ्रूट्स में से एक है. किशमिश में कैल्शियम, आयरन, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं. वैसे तो किशमिश (Raisin Benefits) का इस्तेमाल मुख्य रूप से मिठाई, खीर और दूसरी मीठी चीजों को सजाने या स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसे आप कच्चा भी खा सकते हैं. किशमिश के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. इतना ही नहीं किशमिश पानी के सेवन से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है.
किशमिश का पानी पीने के फायदे- Kishmish Ke Pani Ke Fayde
1. मोटापा-
किशमिश का पानी आपके शरीर से टॉक्सिन्स हटाने का काम करता है. रोजाना सुबह किशमिश के पानी का सेवन करने से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है.
Benefits Of Tinda: हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार है टिंडा की सब्जी, जानें अन्य फायदे
2. इम्यूनिटी-
किशमिश एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी से भरपूर होती हैं. किशमिश के पानी का सेवन करने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई समस्याओं से बचा सकती है.
Amla For Monsoon Diet: मानसून में आंवला को डाइट में क्यों शामिल करना चाहिए, यहां जानें 5 कारण
3. कब्ज-
किशमिश में फाइबर के गुण पाए जाते हैं, जो पाचन के लिए अच्छे माने जाते हैं. किशमिश के पानी का रोजाना सेवन करने से पाचन को बेहतर रखा जा सकता है.
4. हड्डियों-
किशमिश में कैल्शियम, आयरन, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं. जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं.
5. स्किन-
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर किशमिश स्किन को हेल्दी रखने में मददगार हो सकती है. किशमिश के पानी का रोजाना सेवन कर स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी रख सकते हैं.
Diabetes को कंट्रोल करने में मददगार हैं ये Fiber Rich-Food, आज से ही डाइट में करें शामिल
Mango Lemonade Recipe: कैसे बनाएं मैंगो लेमनेड | मैंगो लेमनेड बनाने की विधि
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं