
खास बातें
- लगभग हर सब्जी में आलू जरूर डाला जाता है.
- बहुत से लोगों को ये लगता है कि आलू खाने से वजन बढ़ता है
- इसे खाने से भूख भी शांत होती है.
वो एक चुटकुला तो याद ही होगा आपको-
एक आलू ने भंडी को मेसेज भेजा: आई लव यू।
भिंडी ने उसे फोन कर खूब बुरा-भला कहा।
भिंडी बोली: बदतमीज! खुद को देखा है आइने में? कितने मोटे हो तुम और मैं इतनी स्लिम हूं...
आलू को बहुत दुख हुआ और फिर उसने कितनी सब्जियां पटाईं, आज आप देख सकते हैं!
आलू-गोभी
आलू-बैंगन
आलू-गाजर
आलू-पालक
आलू-मटर
...और भिंडी उस दिन से आज तक अकेली ही है!
बस इसी तर्ज पर याद दिला दें आपको कि शायद ही कोई ऐसी डिश हो जिसमें आलू न डाले. इसलिए कहा जाता है कि आलू के बिना सब्जी अधूरी है, तभी तो लगभग हर सब्जी में आलू जरूर डाला जाता है. लेकिन जो लोग अपने वेट को लेकर कॉन्शस रहते हैं वह आलू खाना बंद कर देते हैं. बहुत से लोगों को ये लगता है कि आलू खाने से वजन बढ़ता है, लेकिन आपको बता दें कि आलू खाने से नहीं बल्कि उसको किस तरह खाया जा रहा है, ये मायने रखता है.
दरअसल अगर आप आलू की टिक्की बनाकर खा रहे हैं या फ्रेंच फ्राइज खा रहे हैं तो ये सीधे आपके वेट पर असर करेगा. क्या आप जानते हैं कि आलू एक बहुत ही हेल्दी वेजिटेबल है. इसमें मौजूद विटामिन बी, सी, आयरन, कैल्शियम, मैंगनीज, फास्फोरस जैसे पोषक तत्व आपको कई प्रकार के रोगों से न केवल बचाते हैं बल्कि इसे खाने से भूख भी शांत होती है. आइए आपको बताते हैं आलू से होने वाले फायदों के बारे में-
Celebrities Diet: कैटरीना कैफ को पसंद है स्ट्रीट फूड, खूब खाती हैं ये चीजें...
डायबिटीज के बावजूद रखा है रोजा, तो इन बातों का रखें ध्यान
कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को करना है कंट्रोल तो खाएं मूंगफली और चने...
- जिन लोगों को बीपी की परेशानी रहती है, उन्हें आलू का सेवन करना चाहिए. आलू खाने से आपका बीपी नॉर्मल हो जाएगा.
- कुछ लोगों की पाचन क्षमता ठीक नहीं होती. वह हैवी डाइट जैसी पनीर, राजमा और छोले जैसे खाद्य पदार्थ पचा नहीं पाते है, ऐसे में उबले आलू का पानी पीएं, इससे पाचन अच्छा होता है.
- आलू को कद्दूकस करके चेहरे पर लगाने से स्किन में ग्लो आता है.
- आलू का रस निकाल लें. अब इसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं, फायदा होगा.
- आलू को उबालने के बाद आप जिस पानी को फेंक देते हैं. वह आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इस पानी में 1 उबले आलू को मैश करके अपने बालों में लगाएं बाद में बाल धो लें, बाल शाइन करने लगेंगे.