विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2023

Hartalika Teej 2023: सुहाग की सलामती के लिए इस तारीख को रखा जाएगा हरतालिका तीज का व्रत, जानें पूजा विधि, महत्व और भोग

Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र की प्रार्थना करते हुए माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं. माना जाता है कि कुंवारी कन्याएं मन में सुयोग्य वर पाने की कामना करते हुए इस दिन शिवजी को पूजती हैं.

Hartalika Teej 2023: सुहाग की सलामती के लिए इस तारीख को रखा जाएगा हरतालिका तीज का व्रत, जानें पूजा विधि, महत्व और भोग
Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज की पूजा विधि और भोग.

Hartalika Teej 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2023) का व्रत रखा जाता है. हरतालिका व्रत को हरतालिका तीज या तीजा भी कहते हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र की प्रार्थना करते हुए माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं. माना जाता है कि कुंवारी कन्याएं मन में सुयोग्य वर पाने की कामना करते हुए इस दिन शिवजी को पूजती हैं. आइए जानते हैं हरतालिका तीज का महत्व, तिथि, पूजन विधि और खास भोग.

हरतालिका तीज की तिथि और पूजा विधिः (Hartalika Teej 2023 Tithi and Puja Vidhi)

भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत, 17 सितंबर को हो रही है, इस दिन सुबह 11 बजकर 08 मिनट से तीज की तिथि की शुरुआत हो रही है. वहीं 18 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक तीज की तिथि रहेगी. उदया तिथि की वजह से हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर 2023, सोमवार को रखा जाएगा. 

Janmashtami 2023 Bhog: इस जन्माष्टमी लड्डू गोपाल को लगाएं इन 3 चीजों का भोग, यहां जानें प्रसाद विधि

hartalika teej

हरतालिका तीज का महत्व और भोगः (Hartalika Teej Importance and Bhog)

हरतालिका तीज के दिन महिलाएं पूजा के पहले सोलह श्रृंगार करती हैं और लाल रंग के वस्त्र पहती हैं. इसके बाद चौकी बिछा कर मंडप तैयार कर मां पार्वती, शिवजी और गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमा बना कर. धूप, दीप, सिंदूर, फल, फूल, नारियल और श्रृंगार का सामान चढ़ा कर विधि विधान से पूजा कर कथा सुनें और फिर आरती करें. 

Kajari Teej 2023: सुहाग की सलामती के लिए इस दिन रखा जाएगा कजरी तीज का व्रत, जानिए स्पेशल भोग रेसिपी

हरतालिका तीज भोग की रेसिपीः (Hartalika Teej Bhog Recipe)

हरतालिका तीज पर हर राज्य में अलग-अलग तरह के पकवान बनाकर भोग में चढ़ाया जाता है. उत्तर भारत में इस दिन महिलाएं भगवान शिव को जौ के सत्तू का लड्डू बनाकर भोग लगाती हैं. इसे बनाने के लिए जौ के सत्तू को परात में छान लें. अब इसमें गुड़ का पाउडर या गुड़ को मैश कर मिलाएं. इसमें घी डालें और थोड़ा-थोड़ा पानी मिला कर इसे मसलें. अब इस मिश्रण से छोटे-छोटे हिस्से लेकर इनके लड्डू बनाएं.  

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com