विज्ञापन

ग्रीन टी रोजाना पीने से क्या होता है?

Green Tea Benefits: वजन को कम करने से लेकर पेट को ठीक रखने, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने और हार्ट हेल्थ को ठीक रखने के लिए इस चाय को पिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं ग्रीन टी को पीने के और क्या फायदे हैं और इसे रूटीन में शामिल क्यों करना चाहिए. 

ग्रीन टी रोजाना पीने से क्या होता है?
ग्रीन टी पीने का सही तरीका | What are the main benefits of green tea?

Green Tea Benefits: आज के समय में लोग हेल्दी रहने के लिए तरह-तरह की ड्रिंक्स को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बनाते हैं और उन्हीं में से एक ड्रिंक है ग्रीन टी. ये टी एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और फाइटोकेमिकल्स जैसे गुणों से भरपूर है. बता दें, ये चाय बिना दूध और चीनी के बनाई जाती है जो शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाने में फायदेमंद है. वजन को कम करने से लेकर पेट को ठीक रखने, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने और हार्ट हेल्थ को ठीक रखने के लिए इस चाय को पिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं ग्रीन टी को पीने के और क्या फायदे हैं और इसे रूटीन में शामिल क्यों करना चाहिए. 

Roj Green Tea Pine Ke Fayde | Green Tea Kb Pina Chahiye | Green Tea Pine Ke Kya Fayde Hai

ग्रीन टी पीने के फायदे

पाचन: ग्रीन टी में पाए जाने वाले तत्व पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में मदद कर सकते हैं. अगर आप पेट की गैस, एसिडिटी, और कब्ज जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं, तो इस टी को अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं. यह आपकी गट हेल्थ को बेहतर बनाने में बेहद मदद करेगी. 

रोग प्रतिरोधक क्षमता: ग्रीन टी पॉलीफेनोल्स और विटामिन सी जैसे तत्वों से भरपूर है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. नियमित रूप से इसका सेवन मौसमी बीमारियां जैसे सर्दी-जुकाम और संक्रमण से से शरीर को दूर रखने में लाभदायक साबित हो सकता है. 

इसे भी पढ़ें: तुलसी के पत्ते रोज खाने से क्या होता है?

हार्ट हेल्थ: ग्रीन टी में मौजूद गुण ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा जैसे हार्ट अटैक और स्ट्रोक को कम करने के किए ग्रीन टी का सेवन फायदेमंद माना जा सकता है.

वजन: ग्रीन टी में पाया जाने वाला कैटेचिन्स और कैफीन शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं और पेट की चर्बी को कम करने में मदद कर सकते हैं. आगर आप वजन कम करना चाहते हैं? तो रोजाना ग्रीन टी का सेवन आपके लिए लाभदायक हो सकता है. 

Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com