विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2020

Foods for A Strong Digestive: डाइजेशन सिस्टम को मजबूत बनाने में आपकी मदद करेंगे ये 6 फूड्स

Strong Digestive: डाइजेशन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए सही खान-पान  फाइबर और पोषण युक्त आहार की आवश्यकता होती है.

Foods for A Strong Digestive: डाइजेशन सिस्टम को मजबूत बनाने में आपकी मदद करेंगे ये 6 फूड्स
Strong Digestive:एक सेब रोज खाने से आपका डाइजेशन अच्छा रहता है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डाइजेशन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए फाइबर और पोषण की आवश्यकता होती है.
दही पाचनतंत्र के लिए फायदेमंद होता हैं
सौंफ खाने से पाचनतंत्र अच्छा रहता है

Strong Digestive: अक्सर खान-पान में लापरवाही और दिनचर्या की गलत आदतों की वजह से पेट में खाना ठीक तरीके से पच नहीं पाता जिसकी वजह से पेट में गैस और पेट फूलने जैसी परेशानियां होने लगती हैं लगातार कई दिनों तक ये परेशानी कई बड़ी बीमारियों कारण बन सकती है. इसलिए जरूरी है कि अपनी दिनचर्या को करें और खान-पान के साथ योग को शामिल  करें. इससे पेट और खाने की तकलीफ से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी तो चलिए हम आपको बताते है ऐसे ही फूड्स के बारे में जो आपको पाचनतंत्र को मजबूत बनाने में मदद करेंगे.

1 दही: (Apples)

दही हेल्थ के साथ पाचन के लिए भी अच्छा माना जाता है इसलिए अपने आहार में आपको दही शामिल करना चाहिए यह आपके पाचनतंत्र के लिए फायदेमंद होता हैं. यह आपको इंफेक्शन से भी बचाने में मदद करना है.

v22hsfsoडाइजेशन में सेब खाना फायदेमंद होता है 

High Vitamin Foods: विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 4 फूड्स

2 सेब: (Apple)

सेब में प्रोटीन फाइबर और विटामिन की भरपूर मात्रा पाई जाती है. साथ ही एक सेब रोज खाने से आपका डाइजेशन अच्छा रहता है. और पेट की समस्यां जैसे गैस बनना पेट फूलना आदि से भी बचाने का कार्य करता है.

3 सौंफ: (Fennel)

सौंफ को भोजन बनाने से लेकर खाने तक में इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि सौंफ खाने से पाचनतंत्र अच्छा रहता है. सौंफ को भारतीय मसालें के रूप में प्रयोग करते हैं. साथ ही सौंफ खाने से मुंह की बदबू भी खत्म हो जाती है.

8 Home Remedies: घर पर चींटियों से छुटकारा कैसे पाएं? अपनाएं ये 8 घरेलू नुस्खे

4 चिया सीड्स: (Chia Seeds)

चिया सीड्स को सब्जा बीज के नाम से भी जानते है यह आपके पाचन और वजन कम करने में काफी फायदेमंद होता है. चिया सीड्स में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. 

5 पपीता: (Papaya)

पपीता को फाइबर और प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. पपीता खाने से आपका डाइजेशन सिस्टम बेहतर होता है साथ ही पपीता आपका वजन कम करनें भी आपकी मदद कर सकता है.

6 अदरक:  (Ginger)

अदरक को सर्दी जुकाम के लिए अच्छा माना जाता है. अदरक को खाने से या अदरक का पानी पीने से गैस की समस्या से राहत मिलती है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहे

High Protein Foods: हेल्दी रहने के लिए प्रोटीन से भरपूर इन 4 फूड्स को अपनी डाइट चार्ट  में करें शामिल 

Weight Loss: अपने खाने में देना चाहते हैं एक अलग स्वाद तो डाइट में शामिल करें मसालेदार ककड़ी सलाद 

Easy Cooking Hacks: 5 स्मार्ट कुकिंग हैक अपना कर प्रेशर कुकर के बिना पकाएं चने और छोले

Street Food Of India:  क्या आप साउथ इंडियन खाने के शौकिन हैं? तो घर पर जरूर ट्राई करें यह अंबोड रेसिपी

Easy Coconut Desserts: मीठा खाना है पंसद तो नारियल से बनाएं ये 5 स्वादिष्ट मिठाइयां

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com