विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2024

द गटलेस फूडी के नाम से मशहूर फूड ब्लॉगर नताशा डिड्डी का 50 साल की उम्र में निधन, जानें कौन थीं बिना पेट वाली ब्लॉगर

द गटलेसफूडी के नाम से मशहूर नताशा डिड्डी का स्ट्रेस रिलेटेड ट्यूमर के कारण पुणे में निधन हो गया. उनके पति ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी.

द गटलेस फूडी के नाम से मशहूर फूड ब्लॉगर नताशा डिड्डी का 50 साल की उम्र में निधन, जानें कौन थीं बिना पेट वाली ब्लॉगर
उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके पति ने इंस्टाग्राम पर की.

'गटलेसफूडी' के नाम से मशहूर फूड ब्लॉगर नताशा डिड्डी का 24 मार्च को निधन हो गया. वह 50 साल की थीं. उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके पति ने इंस्टाग्राम पर की. "दिल दहला देने वाली घोषणा… बहुत दर्द और दुख के साथ मुझे अपनी पत्नी नताशा डिड्डी उर्फ द गटलेस फूडी के दुखद और दिल दहला देने वाले निधन की घोषणा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. हमने उन्हें 24 मार्च, 2024 की सुबह पुणे, भारत में खो दिया,'डिड्डी के पति ने द गटलेसफूडी के ऑफिशियल हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा.

यह भी पढ़ें: रोज ठंडे पानी से नहाने से मिलते हैं ये 7 जबरदस्त फायदे, शरीर ही नहीं दिमाग पर भी पड़ता है असर, क्या जानते हैं आप

उनके पति ने लिखा, “मैं यह भी जानता हूं कि उसे अपने फैंस के साथ सीधे बातचीत करना पसंद था और वह हमेशा यह जरूरी मानती थी कि जो कोई भी उसके संपर्क में है, उसे जवाब देने का प्रयास करती थी. पोस्ट में कहा गया है कि उन्हें कई कार्यक्रमों और हमारी कई यात्राओं के दौरान सालों तक अपने फैंस से मिलने में बहुत आनंद आया.

उनके फैंस ने एक संदेश के साथ संवेदना व्यक्त की, “दिल तोड़ने वाला. दिल से संवेदना. प्रियजन हमेशा हमारे साथ हैं.. वह हमेशा आपके साथ हैं.” एक दूसके फैंस ने कमेंट किया, “हे भगवान. मुझे यह सुनकर बहुत अफसोस है. शुरुआती दिनों से ही उनके अकाउंट को फॉलो करती थीं और उनके काम की बहुत प्रशंसा करती थीं."

कौन थीं नताशा डिड्डी?

फूड ब्लॉगर ने कथित तौर पर 2018 में एक ट्यूमर के कारण अपना पेट खो दिया. डिड्डी को पेट के बिना जीवित रहने के लिए कई डाइट रिस्ट्रिक्शन का सामना करना पड़ा. वह थोड़ा-थोड़ा करके खाती थीं. हालांकि, उन्होंने अपनी लंबी बीमारी को एक अवसर में बदल दिया और घर का बना खाना खाने के प्रति अपने जुनून को तलाश कर अपना नाम कमाया.

मीडिया रिपोट्स की मानें तो “मैंने अपने लिए बनाए गए भोजन से खुद को ठीक किया और मैं उस यात्रा को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करना चाहती थी. मैं चाहती थी कि लोगों को यह एहसास हो कि अच्छा, साफ-सुथरा, घर का बना खाना ही अच्छा है."

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com