विज्ञापन

8 लाख रु खर्च करने और 250 Video बनाने के बाद फूड व्लॉगर ने छोड़ा यूट्यूब, बोलीं- असफलता भी अब सफलता जैसी लग रही

उनागर के चैनल पर सिर्फ़ 2,450 सब्सक्राइबर ही आए, जिसके चलते उन्हें सारा कंटेंट हटाना पड़ा और अपने किचन और स्टूडियो के उपकरण बेचने पड़े.

8 लाख रु खर्च करने और 250 Video बनाने के बाद फूड व्लॉगर ने छोड़ा यूट्यूब, बोलीं- असफलता भी अब सफलता जैसी लग रही
कम सब्सक्राइबर्स की वजह से छोड़ा यूट्यूब अब लाखों बन गए मुरीद

Food Blogger Nalini Unagar: भारतीय यूट्यूबर नलिनी उनागर ने हाल ही में अपने कुकिंग चैनल "नलिनीज किचन रेसिपी" को छोड़ने का फैसला किया. तीन साल की मेहनत और 8 लाख रुपये के निवेश के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी कोशिशों से कोई फायदा नहीं मिला. 250 से ज़्यादा वीडियो बनाने के बावजूद, उनागर के चैनल पर सिर्फ़ 2,450 सब्सक्राइबर ही आए, जिसके चलते उन्हें सारा कंटेंट हटाना पड़ा और अपने किचन और स्टूडियो के उपकरण बेचने पड़े.

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "मैं सच में YouTube से नाराज़ हूं. मैंने अपना पैसा, समय और यहां तक कि अपना चैनल बनाने के लिए अपने करियर को भी जोखिम में डाला, लेकिन बदले में YouTube ने मुझे कुछ नहीं दिया." YouTube छोड़ने के उनके फैसले की कई मीडिया आउटलेट और सोशल मीडिया चैनलों ने रिपोर्ट की. उन्होंने हाल ही में कवरेज का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. उन्होंने लिखा, "जब आप असफल होते हैं, तो इस तरह असफल हों कि असफलता भी सफलता जैसी लगे."

यहां देखें ट्वीट:

YouTuber की पोस्ट पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. कुछ लोगों ने उनके चैनल छोड़ने के फैसले के बाद मीडिया कवरेज से उनके पॉपुलर होने की बात कही. कई लोगों ने उन्हें मोटिवेट किया और लिखा कि उन्हें फिर से कोशिश करनी चाहिए. लोगों ने उनसे असफलताओं के सामने हार न मानने का आग्रह किया. कुछ ने यह भी बताया कि उसका अनुभव दूसरे कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक कीमती सबक है जो YouTube जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर बहुत अधिक निर्भर हैं.

एक यूजर ने लिखा, "अब आप मशहूर हो गई हैं...लेकिन शायद यह मामला अब कई लोगों के लिए नई चीजें शुरू करने से पहले एक आंख खोलने वाला होगा. आशा है कि आप अपने करियर में आगे भी सफलता प्राप्त करेंगी, चाहे आप जो भी करें." एक अन्य ने लिखा, "दूसरों को यह तय न करने दें कि आप कहां असफल हुए. मैं कहता हूं कि यह आपके लिए एक बड़ी सफलता है."

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com