
Saunf Ki Chai Ke Fayde: आजकल की लाइफस्टाइल और खानपान के बीच अगर अपने आप को हेल्दी और फिट रखना है तो कुछ सीमा से पार जाकर अपनानी होंगी. हालांकि नए-नए ट्रेंड पॉपुलर हो रहे हैं जिसमें हर्बल चाय पीना भी शामिल है. आजकल की भागदौड़ भरी जिदगी में पेट से जुड़ी समस्याएं, मोटापा और कमजोर पाचन आम हो गया है. ऐसे में अगर आप दिन की शुरुआत सही तरीके से करें, तो पूरा दिन हेल्दी और एनर्जेटिक रह सकते हैं. सुबह खाली पेट अजवाइन की चाय पीना एक ऐसा ही घरेलू उपाय है, जो कई बीमारियों से आपको दूर रख सकता है. आइए जानते हैं अजवाइन की चाय के चमत्कारी फायदों के बारे में.
अजवाइन की चाय पीने के फायदे (Ajwain Ki Chai Peene Ke Fayde)
1. पाचन तंत्र को करता है मजबूत
अजवाइन में मौजूद थाइमोल नामक तत्व पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करता है. जब आप सुबह खाली पेट अजवाइन की चाय पीते हैं, तो ये गैस, कब्ज और अपच जैसी समस्याओं को दूर करती है. इससे पेट हल्का रहता है और भूख भी ठीक से लगती है.
यह भी पढ़ें: काजू, बादाम नहीं बल्कि रात को भिगोकर सुबह खाएं ये बीज, फायदे मिलेंगे इतने हर मेवा इसके आगे फेल
2. वजन घटाने में सहायक
जो लोग मोटापे से परेशान हैं, उनके लिए ये चाय एक वरदान है. अजवाइन मेटाबॉलिज्म को तेज करती है जिससे शरीर में फैट तेजी से बर्न होता है. सुबह-सुबह इस चाय को पीने से शरीर में जमा चर्बी धीरे-धीरे कम होने लगती है.
3. सर्दी-खांसी और जुकाम में राहत
अजवाइन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं. अगर आपको बार-बार सर्दी या जुकाम होता है तो सुबह अजवाइन की गर्म चाय पीने से नाक खुलती है, गला साफ होता है और इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
4. पेट की गैस और ऐंठन में फायदेमंद
अगर आपको अक्सर पेट में गैस, दर्द या ऐंठन की शिकायत रहती है तो अजवाइन की चाय इसे दूर करने में बेहद असरदार है. ये आंतों को आराम देती है और पेट की सूजन को कम करती है.
यह भी पढ़ें: आटा गूंथने से पहले उसमें मिला लें ये 3 चीजें, बढ़ेगी पाचन शक्ति, पेट पर नहीं होगा भारीपन, सुबह हो जाएगा झट से साफ
5. मासिक धर्म की समस्याओं में आराम
महिलाओं के लिए ये चाय खासतौर रूप से फायदेमंद है. पीरियड्स के दौरान पेट दर्द और मरोड़ को कम करने में यह बहुत कारगर है. यह हार्मोनल बैलेंस भी बनाए रखने में मदद करती है.
6. डिटॉक्सिफिकेशन में मददगार
सुबह खाली पेट इस चाय को पीने से शरीर के विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं. यह लिवर और किडनी को भी डिटॉक्स करने में मदद करता है, जिससे आपकी स्किन भी साफ और चमकदार बनती है.
कैसे बनाएं अजवाइन की चाय?
सामग्री:
- 1 चम्मच अजवाइन
- 1.5 कप पानी
- स्वाद अनुसार शहद (वैकल्पिक)
विधि:
- पानी को उबालें और उसमें अजवाइन डालें.
- 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें.
- चाय को छानकर हल्का गुनगुना होने पर पिएं.
- चाहें तो थोड़ा शहद मिलाकर पी सकते हैं.
अजवाइन की चाय एक आसान, सस्ता और असरदार घरेलू उपाय है जो आपकी सेहत को कई तरीकों से फायदा पहुंचा सकता है. अगर आप रोज सुबह खाली पेट इसे अपने रूटीन में शामिल करते हैं, तो बिना किसी दवा के आप कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं.
Watch Video: वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए, डॉक्टर से जानें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं