Milk With Honey Benefits In Hindi: दूध पीना सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दूध के साथ चीनी की जगह अगर आप शहद का इस्तेमाल करते हैं तो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. अगर आप वजन (Weight Loss) को कम करना चाहते हैं लेकिन दूध मीठा पीना पसंद है और आप शुगर कीा इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके वजन को बढ़ा सकता है.क्योंकि शुगर में कैलोरी की मात्रा काफी अधिक होती है. लेकिन आप शुगर के बिना भी दूध को मीठा कर सकते हैं वो भी शहद के द्वारा. दूध में शहद को मिलाकर पीने से स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है.
दूध के पोषक तत्व- (Nutrition Of Milk)
दूध में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और राइबोफ्लेविन (विटामिन बी -2) विटामिन ए, डी, के और ई सहित फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयोडीन व कई खनिज और फैट तथा एनर्जी भी होती है. जो शरीर को हेल्दी रखने के साथ कई लाभ पहुंचाने में भी मददगार हैं.
ये भी पढ़ें- कब्ज की समस्या से रहते हैं परेशान तो सुबह शाम करें इस चीज का ऐसे सेवन, झटपट मिलेगा आराम...
शहद के गुण- (Nutrition Of Honey)
शहद में कैल्शियम, कॉपर, पोटैशियम, मैंगनीज, जिंक कार्बोहाइड्रेट, राइबोफ्लेविन, नायसिन, विटामिन बी-6, विटामिन सी और एमिनो एसिड जैसे गुण पाए जाते हैं.
शहद वाला दूध पीने के फायदे- Health Benefits Of Milk With Honey:
वजन को कम करने के लिए शहद और दूध अच्छा ऑप्शन बन सकता है. दूध में शहद मिलाकर पीने से भी वजन कम होता है. क्योंकि शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है जो शरीर के वजन को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकते है. इसके अलावा शहद मिला दूध पीने से स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है. दूध और शहद में मौजूद गुण चेहरे को चमकदार बनाने का काम कर सकते हैं.
Colon Cancer: Symptoms, Stages & Treatment | आंत का कैंसर: लक्षण, कारण और उपचार | Dr Vivek Mangla
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं