विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2023

गर्मियों में वजन कम करने के लिए इस तरह से करें दही का सेवन, मक्खन की तरह पिघलेगी सालों से जमा चर्बी

Curd for Weight Loss: दही में प्रोटीन, कैल्शियम, राइबोफ्ल्विन, विटामिन बी 12 और पोटैशियम पाया जाता है जो आपके पूरे स्वास्थय के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं दही का सेवन किस तरह से करें कि पेट की चर्बी गलना शुरू हो जाए.

गर्मियों में वजन कम करने के लिए इस तरह से करें दही का सेवन, मक्खन की तरह पिघलेगी सालों से जमा चर्बी

Curd For Weight Loss: बढ़ता हुआ वजन, पेट की निकलती चर्बी को देखकर आप भी परेशान हैं. तो अब आपको चिंतित होने की जरूरत नही है. आज हम आपको एक ऐसा फूड आइटम बताएंगे जिसको खाकर आप अपना वजन कम कर सकते हैं. जब भी बात हेल्दी खाने की आती है तो उसमें दही भी शामिल होता है! क्या आपको पता है कि दही एक फैट बर्नर की तरह काम करता है. अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो आप इसे खा सकते हैं. इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, राइबोफ्ल्विन, विटामिन बी 12 और पोटैशियम पाया जाता है जो आपके पूरे स्वास्थय के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं दही का सेवन किस तरह से करें कि पेट की चर्बी गलना शुरू हो जाए.

आप भी हैं पानी-पूरी लवर और करते हैं कॉम्पटीशन, तो शेफ पंकज भदौरिया से जानें इसे जीतने का तरीका

दही और ड्राई फ्रूट्स

rdejev88

Photo Credit: iStock

दही के साथ आप ड्राई फ्रूट्स को मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं. इनका साथ में सेवन आपने वजन को घटाने में मदद कर सकता है. दही के साथ पिस्ता और अंजीर को मिलाकर खाने से इसके पोषक तत्व शरीर में जमा फैट को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं.

दही स्मूदी

hk1vpkmg

वजन कम करने के लिए आप दही का सेवन उसकी स्मूदी बनाकर भी कर सकते हैं. इसके लिए आप दही के साथ सेब, केला और अंगूर मिलाकर स्मूदी तैयार करें. इसका सेवन शरीर को एनर्जी देने के साथ फैट को कम करने में भी मदद करने में भी मदद कर सकता है. 

गर्मी में लू से बचाती हैं ये चीजें, यहां पढ़े लिस्ट और आज ही डाइट में कर लें शामिल

छांछ 

2f9hodpo

दही से बना हुआ छांछ भी शरीर में जमा चर्बी को कम करने में मदद कर सकता है. यह शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. इसमे पाए जाने वाले पोषक तत्व सेहत के साथ स्किन के लिए भी फायेदमंद होते हैं. आप इसके साथ काला नमक और भुना हुआ पिसा जीरा मिलाकर इसका सेवन करें.

इन 4 लोगों को नहीं करना चाहिए दही का सेवन, हो सकते हैं गंभीर नुकसान

दही चावल

4edpc4bo

दही चावल खाने में टेस्टी लगता है. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो दही और चावल के साथ नमक मिलाकर खाएं. इसका स्वाद बढ़ाने के साथ आप इसमें करी पत्ते और राई का तड़का लगा सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com