विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2021

Clove Tea Benefits: रोजाना सुबह लौंग की चाय पीने के पांच बेहतरीन फायदे

Clove Tea Health Benefits: लौंग एक ऐसा मसाला है, जिसे खाने के स्वाद से लेकर स्वास्थ्य लाभों तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. भारतीय किचन में आसानी से मिलने वाली लौंग को आयुर्वेद में औषधी के रूप में प्रयोग किया जाता है.

Clove Tea Benefits: रोजाना सुबह लौंग की चाय पीने के पांच बेहतरीन फायदे
Cloves Tea Benefits: लौंग को कई डिश में स्वाद और सुगंध को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा जाता है.

Clove Tea Health Benefits: लौंग एक ऐसा मसाला है, जिसे खाने के स्वाद से लेकर स्वास्थ्य लाभों तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. भारतीय किचन में आसानी से मिलने वाली लौंग (Cloves Tea Benefits) को आयुर्वेद में औषधी के रूप में प्रयोग किया जाता है. लौंग का वैज्ञानिक नाम सीजिजियम अरोमैटिकम है. एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर लौंग सुपर हेल्दी है. लौंग में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-वायरल और एनाल्जेसिक विटामिन, मिनरल्स और अन्य पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. लौंग की चाय स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. लौंग (Cloves Health Benefits) की चाय का रोजाना सेवन करने से दांतों के दर्द को दूर किया जा सकता है. इतना ही नहीं इसके सेवन से वजन को कम और इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है. तो चलिए देर किस बात की जानते हैं लौंग की चाय पीने के फायदों के बारे में. 

लौंग की चाय पीने के फायदेः (Laung Ki Chai Peene Ke Fayde)

1. इम्यूनिटीः

सर्दियों में लौंग की चाय का सेवन कर इम्यूनिटी को कमजोर होने से बचा सकते हैं. लौंग में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर से फ्री रेडिकल्स को नष्ट करने में मदद करते हैं, जिससे हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत बन सकता है. 

2. सर्दी-खांसीः

ठंड के दिनों में सर्दी-खांसी की समस्या एक आम समस्या में से एक है. लौंग की चाय के सेवन से इस समस्या को दूर कर सकते हैं. लौंग में एंटीसेप्टिक, एंटी-वायरल और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो सामान्य संक्रमण, जुकाम और खांसी को दूर करने में मदद कर सकते हैं.

nv3dfgr

लौंग में एंटीसेप्टिक, एंटी-वायरल और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं  

3. दांत दर्दः

दांत दर्द में लौंग के तेल और लौंग का इस्तेमाल तो आपने कई बार किया होगा. लेकिन क्या आपने लौंग की चाय का सेवन किया है. जी हां लौंग में सूजन-रोधी गुण पाते हैं. लौंग की चाय के सेवन से दांतों के दर्द और मसूड़ों की सूजन को कम कर सकते हैं.

4. पाचनः

लौंग की चाय का सेवन करने से पाचन को बेहतर रखा जा सकता है. अगर आपको पाचन संबंधी समस्या है तो आप लौंग की चाय का सेवन कर सकते हैं. 

5. मेटाबॉलिज्मः

रोजाना सुबह लौंग की चाय का सेवन कर, आप अपने मेटाबॉलिज्म दर को बढ़ा सकते हैं. इतना ही नहीं इससे वजन घटाने में भी मदद मिल सकती है. 

पीरियड में यौन संबंध बनाना ठीक या ग़लत... Expert Explain

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Custard Apple Benefits: सर्दियों में सीताफल खाने के पांच कमाल के फायदे
Dates Health Benefits: ठंड के मौसम में खजूर खाने के पांच अचूक फायदे
Sindhi-Style Kadhi: कढ़ी खाने के शौकीन हैं तो सिर्फ 30 मिनट में बनाएं टेस्टी और हेल्दी सिंधी-स्टाइल कढ़ी
3 Ways To Eat Garlic Daily: इन 3 तरीकों से लहसुन को करें डाइट में शामिल, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com