विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

रिफ्ट वैली फीवर ने दी चीन में दस्तक, पहले मामले की पुष्टि

रिफ्ट वैली फीवर ने दी चीन में दस्तक, पहले मामले की पुष्टि
बीजिंग: चीन के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने देश में रिफ्ट वैली फीवर (आरवीएफ) के पहले मामले की पुष्टि की है और कहा है कि इसका संक्रमण किसी बाहरी देश से आया है। नेशनल हेल्थ एंड फैमिली प्लानिंग कमीशन (एनएचएफपीसी) ने बताया कि हेनान प्रांत के 45 वर्षीय वृद्ध को दक्षिण अफ्रीकी देश अंगोला में बुखार, सिर दर्द, जोड़ों और मांस-पेशियों के दर्द की शिकायत हुई थी। 

इसके बाद उसे बीजिंग वापस आकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने शनिवार शाम को इसमें आरवीएफ की पुष्टि की। 

एनएचएफपीसी ने बताया कि वह गंभीर हालत में है। हालांकि इस रोग के फैलने की आशंका कम रहती है। 

आरवीएफ मामले 30 से अधिक देशों में पाए गए हैं, जिनमें अफ्रीकी देशों की संख्या अधिक है। यह मनुष्यों और पशुओं दोनों को ही प्रभावित करता है। यह संक्रमित रक्त, दूध और संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है।

अभी तक इस संक्रमण का एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने की सूचना नहीं मिली है और केवल प्रतीकात्मक चिकित्सा के अलावा इसके लिए कोई विशेष उपाय नहीं है।


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rift Valley Fever, China, First Case, रिफ्ट वैली फीवर, चीन, पहला मामला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com